मंगलप्रभात लोढा को भेजा 1000 करोड़ की मानहानि का नोटिस

मंगलप्रभात लोढा को भेजा 1000 करोड़ की मानहानि का नोटिस
एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने लोढा और उनके दोनों बेटों को 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने लोढा और उनके दोनों बेटों को 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। सात दिनों में नोटिस का जवाब नहीं देने पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सिविल और मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में क्रिमिनल केस फाइल करने का दावा किया गया है।

रियलेटर नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के सुप्रीम कोर्ट के वकील आनंद जोंधले ने 13 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए लोढा ग्रुप ऑफ कंपनी, मंगलप्रभात लोढा, उनके दोनों बेटे-अभिनंदन और अभिषेक को मानहानि की नोटिस भेजा है। इसमें दावा किया गया है कि लोढा कंपनी की ओर से एक समाचार पत्र में बयान दिया गया था कि याचिकाकर्ता हफ्ताखोर है, उसका लोढा समूह से कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है।

क्या है मामला

दैनिक भास्कर से बातचीत में वकील जोंधले ने कहा कि उनके मुवक्किल प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। ऐसे में हफ्ताखोर कहे जाने से उन्हें मानसिक पीड़ा और व्यावसायिक नुकसान हुआ है। उन्होंने लोढा और उनकी कंपनी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में में याचिका दायर की है, जिसमें 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की जांच एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस से सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है।

साल 2013 में भोईवाड़ा मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर लोढा और उनकी कंपनी के खिलाफ एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। इस मामले के बाद से ही लोढा ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटरों से शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान का खतरा है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में इसकी भी गुहार लगाई गई है। याचिका पर सुनवाई जून के पहले सप्ताह में होगी।

Created On :   14 May 2023 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story