आईआईटी छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में 483पन्नों का आरोपपत्र किया दाखिल

आईआईटी छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में 483पन्नों का आरोपपत्र किया दाखिल
  • आईआईटी छात्रदर्शन सोलंकी आत्महत्या मामला
  • एसआईटी ने 483 पन्नों का आरोपपत्र किया दाखिल
  • आरोपी अरमान खत्री जमानत पर जेल से बाहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी की कथित आत्महत्या के मामले में एसआईटी ने 483 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। इस मामले का आरोपी अरमान खत्री जमानत पर बाहर है।

पवई पुलिस की एसआईटी के प्रमुख सहायक पुलिस आयुक्त जयप्रकाश भोसले ने मंगलवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया। 483 पन्नों का आरोपपत्र सोलंकी के सहपाठी अरमान खत्री के खिलाफ दायर किया गया है। आरोपपत्र में सोलंकी के सहपाठी छात्रों के बयान दर्ज हैं। पुलिस की जांच में जाति के आधार पर प्रताड़ित करने से सोलंकी के आत्महत्या करने की बात सामने नहीं आई है।

क्या है मामला

अहमदाबाद निवासी दर्शन सोलंकी बी टेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष का छात्र था। सोलंकी ने 12 फरवरी को संस्थान के छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पवई पुलिस की एसआईटी ने 9 अप्रैल को अरमान को गिरफ्तार किया था।

आरोप था कि दर्शन ने मुस्लिम समाज के बारे में टिप्पणी की थी। उसी बयान के बाद अरमान दर्शन को चाकू दिखाकर धमकाया करता था कि मैं तुझे छोडूंगा नहीं। दर्शन ने उस बयान को लेकर कई बार अरमान से माफी भी मांगी थी। उससे परेशान हो कर दर्शन ने आत्महत्या कर ली थी।

Created On :   30 May 2023 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story