- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- थूकने के विवाद पर राऊत और अजित के...
थूकने के विवाद पर राऊत और अजित के बीच जुबानी जंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार के बीच ‘थूकने' के विवाद पर शनिवार को दिन भर जुबानी जंग देखने को मिली। अजित ने राऊत को महाराष्ट्र की राजनीतिक परंपरा की याद दिलाते हुए संभलकर बोलने की नसीहत दी। इसके जवाब में राऊत ने अजित को बांध में पानी न होने पर दिए गए उनके पुराने विवादित बयान याद दिला दिया। दूसरी ओर शिवसेना (शिंदे गुट) राऊत के थूकने वाले कृत्य के खिलाफ आक्रामक हो गई है। शिवसेना के शिंदे गुट ने दादर, दहिसर सहित कई जिलों में राऊत के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया। दरअसल, शुक्रवार को मीडिया ने राऊत से शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे को लेकर सवाल पूछा था। जिस पर राऊत श्रीकांत का नाम सुनते ही मीडिया के कैमरे के सामने थूकने लगे। इससे नाराज शिवसेना के शिंदे गुट ने राऊत के थूकने को श्रीकांत का अपमान बताया। वहीं नागपुर में विपक्ष के नेता अजित ने कहा कि महाराष्ट्र की एक राजनीतिक संस्कृति और परंपरा रही है। इसलिए सभी लोगों को बोलते समय संयम बरतना चाहिए। अजित के इस बयान पर राऊत ने पलटवार किया। नाशिक में राऊत ने कहा कि बांध में पानी न होने पर अजित ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, उस शब्द का उपयोग करने के बजाय थूकना अच्छा है। राऊत ने कहा कि अजित सही कह रहे हैं कि संयम से बोलना चाहिए लेकिन जिसका जलता है उसी को पता चलता है। हम भोंग रहे हैं। इसके बावजूद मैं अपने दल शिवसेना के साथ में हूं। मेरे मन में शिवसेना को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का विचार नहीं आया है। इस पर अजित ने कटाक्ष करते हुए राऊत बड़े आदमी हैं। मुझे उनके बयान पर दोबारा कोई टिप्पणी नहीं करनी है। वहीं राऊत के थूकने को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पवार ने कहा कि मैं राऊत पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं और न ही उन्हें महत्व देना चाहता हूं। हालांकि राकांपा के विधायक अमोल मिटकरी ने राऊत को अजित के खिलाफ न बोलने के लिए चेतावनी दी है। मिटकरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राऊत की जुबान पर काबू लाना चाहिए। यदि राऊत इस तरह से अजित पर टिप्पणी करेंगे तो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Created On :   3 Jun 2023 8:02 PM IST