आरोपी सैम डिसूजा नहीं मिल रहा, सीबीआई खोजबीन में जुटी

आरोपी सैम डिसूजा नहीं मिल रहा, सीबीआई खोजबीन में जुटी
  • समीर वानखेडे के कथित 25 करोड़ की उगाही का मामला
  • सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की लगा सकता है गुहार

डिजिटल डेस्क, मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे के कथित 25 करोड़ रुपए की उगाही का मामले में आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा सीबीआई के पहुंच से दूर है। सीबीआई की टीमें डिसूजा की खोजबीन में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। वह सोमवार को अपने वकील संतोष जाधव के जरिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगा सकता है।

पिछले दिनों डिसूजा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई की गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की। हाईकोर्ट के उन्हें संरक्षण देने से इनकार कर दिया था और डिसूजा को सीबीआई की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। अदालत ने उन्हें सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी देने की सलाह दी।

डिसूजा ने दबाव में आने से किया था इनकार

डिसूजा ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया था कि अभिनेता शाहरुख खान ने 7 नवंबर 2021 में दिल्ली जाकर एनसीबी के एसआईटी टीम से मुलाकात की थी। इसके बाद समीर वानखेडे को कथित रूप से 25 करोड़ रुपए की वसूली मामले में फंसाने की साजिश शुरू हुई। उसने यह भी दावा किया कि उस पर यह दबाव डाला गया कि वह अपना बयान बदल दे और कहे कि वह के.पी. गोसावी और समीर वानखेडे के कहने पर आर्यन खान को छुड़ाने के लिए रिश्वत मांगने के मामले से जुड़ा था। उसने दबाव में आने से इनकार कर दिया।

सैम डिसूजा की भूमिका

1 अक्टूबर 2021: सैम डिसूजा ने ही एनसीबी को मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज में ड्रग्स पार्टी की सूचना दी थी।

2 अक्टूबर 2021: समीर वानखेडे की एनसीबी टीम ने कोर्डेलिया क्रूज पर मारी थी रेड।

20 लोगों की आर्यन खान समेत हुई थी गिरफ्तारी

18 करोड़ रुपए की कथित रूप से हुई थी डील

50 लाख रुपए टोकन मनी गोसावी ने शाहरुख की मैनेजर से लिए थे।

Created On :   28 May 2023 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story