- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी सैम डिसूजा ने सेशन कोर्ट में...
आरोपी सैम डिसूजा ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की लगाई गुहार
- समीर वानखेडे के 25 करोड़ की उगाही का मामला
- सैम डिसूजा ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की लगाई गुहार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की कथित 25 करोड़ रुपए की उगाही के मामले में आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है। इस मामले की जल्द सुनवाई हो सकती है। सीबीआई की टीमें डिसूजा की खोजबीन में जुटी हुई हैं।
पिछले दोनों सीबीआई ने डिसूजा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुआ। डिसूजा ने अपने वकील संतोष जाधव के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई की गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की थी। हाईकोर्ट के उन्हें संरक्षण देने से इनकार कर दिया था और डिसूजा को सीबीआई की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। अदालत ने उन्हें सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी करने की सलाह दी थी। इसके बाद उसने हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले लिया था।
डिसूजा ने याचिका में दावा किया था कि अभिनेता शाहरुख खान 7 नवंबर 2021 में दिल्ली जाकर एनसीबी की एसआईटी टीम से मुलाकात कर लौटे। उसके बाद समीर वानखेडे को फंसाने की साजिश शुरू हुई थी। डिसूजा ने ही 1 अक्टूबर 2021 को एनसीबी को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में ड्रग्स पार्टी होने की सूचना दी थी।
Created On :   30 May 2023 9:57 PM IST