हॉस्टल में छात्रा से दुराचार और हत्या मामला : पीड़िता के भाई को मिली नौकरी, दैनिक भास्कर की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन

हॉस्टल में छात्रा से दुराचार और हत्या मामला : पीड़िता के भाई को मिली नौकरी, दैनिक भास्कर की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन
  • दैनिक भास्कर की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन
  • हॉस्टल में छात्रा से दुराचार और हत्या मामला
  • पीड़िता के भाई को मिली नौकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. दक्षिण मुंबई स्थित सावित्री देवी फुले छात्रावास में दुराचार और हत्या मामले में प्रशासन जागा और पीड़िता के भाई को नौकरी दे दी गई है। दैनिक भास्कर में मंत्री के वादे के बाद नौकरी से जुड़े दस्तावेज का इंतजार कर रहे परिवार की खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद उसी दिन छात्रा के भाई को ठेके पर नियुक्त कर दिया गया। लड़की के परिवार ने दैनिक भास्कर को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे बेटे को अमरावती के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी दे दी गई है। चार दिन में उसे वहां हाजिर रहने को कहा गया है। इसके बाद परिवार अकोला स्थित अपने घर लौट गया है।

लड़की के पिता ने बताया कि उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को अस्थायी नौकरी का जो वादा किया था, वह पूरा कर दिया है। हालांकि स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने भी परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपए की मदद दिलाने का वादा किया था, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। लड़की से दुष्कर्म की बात फारेंसिक जांच में सामने आने के बाद मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने भी मनोधैर्य योजना के तहत परिवार की आर्थिक मदद की सिफारिश की है। इसके तहत पीड़िता और परिवार को 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जा सकती है।

जारी रहेगी न्याय की लड़ाई

लड़की के पिता ने कहा कि जब तक मामले में लापरवाही बरतने वाली वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं जल्द ही मुंबई लौटूंगा और संबंधित लोगों से मुलाकात करूंगा।

क्या है मामला

दक्षिण मुंबई के छात्रावास में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा की 6 जून को दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपी और सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम कर रहे ओम प्रकाश कनोजिया ने वारदात के बाद आत्महत्या कर ली थी। पीड़ित छात्रा बांद्रा के एक कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रही थी।

Created On :   25 Jun 2023 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story