- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार क्षमतावान हैं, राज्य...
अजित पवार क्षमतावान हैं, राज्य सरकार का बन जाएं हिस्सा - दीपक केसरकर
- अजित पवार क्षमतावान हैं
- दीपक केसरकर बोले राज्य सरकार का बन जाएं हिस्सा
- सुप्रिया बोलीं- विपक्ष के नेता महाराष्ट्र के राजनीति के अमिताभ बच्चन हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई।विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार को लेकर प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर और राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष तथा सांसद सुप्रिया सुले के बीच जुगलबंदी देखने को मिली। शुक्रवार को अहमनदगर के शिर्डी में केसरकर ने अजित को प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का ऑफर दे दिया। केसरकर ने कहा कि अजित को लेकर राकांपा में क्या राजनीति हुई है? यह पूरे महाराष्ट्र ने देखा है। इसलिए हम चाहते हैं कि अजित राज्य सरकार में शामिल हो जाएं। यदि वे सरकार में शामिल होते हैं तो हम लोगों को खुशी होगी। केसरकर ने कहा कि मैं भी राकांपा में काम कर चुका हूं। मुझे अजित की काबिलियत बता है। वे एक क्षमतावान उपमुख्यमंत्री रहे हैं। उनका क्षमता का फायदा राज्य की जनता को होना चाहिए। अजित को भी काम करने के लिए एक अच्छा माध्यम चुनना चाहिए। यह माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही हो सकता है। इसके जवाब में राकांपा सांसद सुप्रिया ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन को लोग हर फिल्म में देखना चाहते हैं। लोग अमिताभ की आवाज, स्टाइल और उनके ऑटोग्राफ सबकुछ पसंद करते हैं। इसी तरह अजित महाराष्ट्र के राजनीति के अमिताभ हैं। उन्हें हर कोई चाहता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
Created On :   16 Jun 2023 10:07 PM IST