राज्य में 1 हजार 499 नए महाविद्यालय शुरू करने को मंजूरी

राज्य में 1 हजार 499 नए महाविद्यालय शुरू करने को मंजूरी
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य उच्च शिक्षा व विकास आयोग की बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य उच्च शिक्षा व विकास आयोग की बैठक में 1 हजार 499 नए महाविद्यालय शुरू करने के लिए मंजूरी दी गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य उच्च शिक्षा व विकास आयोग की बैठक हुई। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार मौजूद थे। इस बैठक में राज्य उच्च शिक्षा व विकास आयोग के साल 2024 से साल 2029 तक के लिए पंचवार्षिक प्रारूप को मंजूरी दी गई है। इस प्रारूप के तहत गैरकृषि महाविद्यालय शुरू करने के लिए जगह को चिन्हित किया गया है। साल 2024-2029 के पंचवार्षिक प्रारूप में 1 हजार 537 जगह पर महाविद्यालय शुरू करने का प्रस्ताव था। जिसमें से 1 हजार 499 जगह पर नए महाविद्यालय शुरू करने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। इससे आगामी वर्षों में नए महाविद्यालय शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। बैठक के दौरान पिछले पांच साल में शुरू 593 नए महाविद्यालयों को भी अंतिम मंजूर दी गई है।

Created On :   30 Aug 2023 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story