राजनीति: शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई का हो सीधा प्रसारण- विजय वडेट्टीवार

शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई का हो सीधा प्रसारण- विजय वडेट्टीवार
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को नोटिस भेजने पर सस्पेंस कायम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (शिंदे) गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर सोमवार को फिर से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सुनवाई करेंगे। इस सुनवाई के लिए दोनों ही गुटों को जानकारी दे दी गई है। उधर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर सोमवार को होने वाली सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की है। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नोटिस जारी करने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि शिंदे और ठाकरे को दोनों गुटों की होने वाली सोमवार की सुनवाई के बाद ही बुलाया जाएगा। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सामना करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुनवाई में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। इस कड़ी में सोमवार को शिंदे और उद्धव गुट के विधायकों को फिर से विधानभवन के सेंट्रल हॉल में सुनवाई के लिए हाजिर होना होगा। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के विश्वसनीय सूत्र ने शनिवार को दैनिक भास्कर को बताया कि सोमवार को होने वाली सुनवाई में इस बात पर भी फैसला होगा कि दोनों ही गुटों की सभी याचिकाओं को एक साथ सुना जाता है या फिर प्रत्येक विधायक की याचिका को अलग से सुना जाए। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नोटिस जारी किया जाना था, लेकिन उस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। खबर है कि शिंदे और ठाकरे को सोमवार को होने वाली सुनवाई के बाद ही बुलाया जा सकता है।

शिवसेना (उद्धव) विधायक अजय चौधरी ने शनिवार को 'दैनिक भास्कर' को बताया कि जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष विधायकों की अयोग्यता के मामले में टालमटोल की भूमिका में हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हमारे पक्ष में फैसला नहीं सुनाएंगे। चौधरी ने कहा कि फिर भी उन्हें न्याय तंत्र पर भरोसा है। हमने सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर हमारे पक्ष में फैसला नहीं आया तो बगैर देरी किए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष के यहां पुनर्विचार याचिका भी दाखिल नहीं की जाएगी।

विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई का हो सीधा प्रसारण- विजय वडेट्टीवार

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के यहां चल रही विधायकों की अयोग्यता के मामले की सुनवाई पर राज्य की जनता की निगाहें लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एक संवैधानिक पद पर मौजूद हैं और किस तरह से न्याय दिया जाता है इस पर महाराष्ट्र की जनता टकटकी लगाए बैठी है। संवैधानिक पद और लोकतंत्र की व्यवस्था पर लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई का सीधा प्रसारण करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भी लिखा है।

Created On :   23 Sept 2023 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story