ओवैसी की सभा में औरंगजेब के नारे लगने का दावा

ओवैसी की सभा में औरंगजेब के नारे लगने का दावा
  • सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
  • फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
  • ओवैसी ने इस तरह के किसी भी नारे लगने की बात से किया इंकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र के बुलढाणा में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सभा में औरंगजेब के नारे लगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी की सभा में लगे नारों की जांच के आदेश दिए हैं। फडणवीस ने कहा है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने इस तरह के किसी भी नारे लगने की बात से इंकार किया है और बेवजह इस मामले को तूल देने को कहा है। सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

असदुद्दीन ओवैसी शनिवार रात बुलढाणा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी भीड़ में से लोगों ने औरंगजेब के नारे लगाए। इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया है कि जब ओवैसी सभा को संबोधित कर रहे थे, तो भीड़ में से कुछ लोगों ने औरंगजेब का नाम लेकर घोषणाबाजी शुरु कर दी।

पुलिस कार्रवाई करेगी

वीडियो वायरल होने के बाद, इस पर सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से रविवार को ओवैसी की सभा में औरंगजेब के नारे लगने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है, पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र और देश में औरंगजेब का खून नहीं है। यहां के मुसलमान भी औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। औरंगजेब ने इस देश के हिंदुओं पर सिर्फ अत्याचार किया था। उन्होंने कहा कि बुलढाणा पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

बुलढाणा पुलिस से शिकायत की - किरीट सोमैया

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने ओवैसी की सभा में औरंगजेब को लेकर लगे नारों की बुलढाणा पुलिस से शिकायत की है और कार्रवाई करने की मांग की है।

Created On :   25 Jun 2023 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story