भास्कर इम्पैक्ट : खुलासे से मचा हड़कंप, मंत्री संजय राठौड़ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

भास्कर इम्पैक्ट : खुलासे से मचा हड़कंप, मंत्री संजय राठौड़ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश
  • मंत्री संजय राठौड़ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश
  • खुलासे से मचा गया हड़कंप
  • दैनिक भास्कर ने किया था खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। डॉक्टरों के पर्चे के बिना दवा बेचने के दैनिक भास्कर के खुलासे के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ ने बगैर डॉक्टरों के पर्चे के दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर के दुकानदारों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। राठौड़ ने कहा कि सरकारी नियमों के मुताबिक, शेड्यूल एच की दवाइयों को बगैर डॉक्टर की लिखित अनुमति के नहीं बेचा जा सकता। अगर कुछ दुकानदार ऐसा कर रहे हैं, तो सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। राठौड़ ने कहा कि उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त को दोषी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। राठौड़ ने कहा कि सभी दुकानदार ऐसा नहीं कर रहे हैं, लेकिन जो नियमों के खिलाफ काम करेगा सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।



गुरुवार को दैनिक भास्कर ने मुंबई के कई अलग-अलग इलाकों के मेडिकल स्टोर के दुकानदारों को बेनकाब किया था, जो बगैर डॉक्टरों के पर्चे के खुलेआम प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे थे।

दुकानदारों को बेनकाब किया

मंत्री संजय राठौड़ ने दैनिक भास्कर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके विभाग को पिछले कुछ दिनों से दुकानदारों की शिकायतें मिल रहीं थीं, लेकिन लोग सामने नहीं आ रहे थे। अब दैनिक भास्कर ने ऐसे दुकानदारों को बेनकाब करके राज्य के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर मेडिकल स्टोर के दुकानदारों और व्यापारियों को नियमों में रहकर काम करने की चेतावनी देती रहती है, लेकिन अगर कोई भी नियमों के विपरीत काम करता पाया जाता है, तो फिर सरकार उन पर कार्रवाई करेगी।


Created On :   1 Jun 2023 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story