- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा ने पहले शिवसेना तोड़ी, फिर...
भाजपा ने पहले शिवसेना तोड़ी, फिर राकांपा और अब महाराष्ट्र तोड़ने की बारी- उद्धव
- पार्टी प्रमुख को संयोजक न बनाएं- उद्धव
- अब महाराष्ट्र तोड़ने की बारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से मुलाकात में ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने पहले शिवसेना को तोड़ा, उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को तोड़ा और अब महाराष्ट्र को तोड़ने में लगी हुई है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के टुकड़े करना भाजपा की छिपी सोच है। इसलिए अब उनका अगला टार्गेट महाराष्ट्र तोड़ने पर है।
नाना पटोले ने रविवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। मुलाकात में ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को तोड़ने के बाद एक रणनीति के तहत राकांपा को तोड़ा गया। इससे साफ होता है कि भाजपा किसी भी स्तर पर जा सकती है। ठाकरे ने कहा कि अब भाजपा का अगला टार्गेट महाराष्ट्र को तोड़ने को लेकर है। बता दें कि शिवसेना में बगावत के बाद पिछले महीने ही राकांपा में टूट हुई थी। जिसमें अजित पवार ने दावा किया है कि राकांपा के 53 विधायकों में से 40 विधायक उनके साथ हैं।
पार्टी प्रमुख को संयोजक न बनाएं- उद्धवपार्टी प्रमुख को संयोजक न बनाएं- उद्धव
विपक्ष (इंडिया) की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। महाविकास आघाडी के तीनों दल ही इस बैठक की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बैठक में प्रत्येक पार्टी से संयोजक बनाने पर फैसला होना है। जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह चाहते हैं कि पार्टी प्रमुख को संयोजक की जिम्मेदारी न दी जाए। ठाकरे ने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के चलते पार्टी अध्यक्ष संयोजक की भूमिका ठीक तरह से नहीं निभा पायेंगे। लिहाजा पार्टी प्रमुख को संयोजक न बनाया जाए। ठाकरे ने कहा है कि वह इस बारे में विपक्ष की बैठक में अपनी बात रखेंगे।
Created On :   14 Aug 2023 8:16 PM IST