- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लकड़ी काटने वाली मशीन से किए थे...
लकड़ी काटने वाली मशीन से किए थे प्रेमिका के शव के टुकड़े, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
- हत्या का राज छुपाने आरोपी ने गर्म पानी में उबाले थे शव के टुकड़े
- मीरा रोड हत्या मामले में पुलिस का खुलासा
- मशीन से किए थे प्रेमिका के शव के टुकड़े
डिजिटल डेस्क, भायंदर, अनिल चौहान। मीरा रोड के गीता नगर की आकाशदीप बिल्डिंग में प्रेमी द्वारा महिला के शव के टुकड़े मिलने के मामले में अब हत्या के बारे में पुलिस ने खुलासा किया है। डीसीपी जयंत बजबले ने बताया कि आरोपी मनोज साने ने जेल जाने से बचने के लिए अपनी प्रेमिका सरस्वती वैद्य के लकड़ी काटने वाली मशीन से शव के इतने टुकड़े किए कि उन्हें जोड़कर भी शव की पहचान करना मुश्किल हो गया है। टुकड़े आसानी से हो सकें, इसके लिए आरोपी ने शव को गर्म पानी में उबाल दिया था। हत्या का राज छुपाने के लिए वह शव के कुछ टुकड़े नाले में फेंक चुका था। इस घटना का पता तब चला, जब चार दिन के बाद घर से तेज बदबू आने लगी। टुकड़ों को वर्तनों में भरकर रखा था। उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि आरोपी बचने के लिए अलग कहानी बता रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि सरस्वती ने जहर खाकर जान दी थी, जिससे वह हत्या के आरोप में जेल जाने से डर गया था। इससे बचने के लिए उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगा देने की बात सोची। हत्या का आरोपी 16 जून तक पुलिस कस्टडी में है।
पड़ोसयों ने की थी तेज दुर्गंध की शिकायत
डीसीपी ने बताया कि घर से जब तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटा कर पूछा था कि आपके घर से बदबू आ रही है। इस पर आरोपी ने देखता हूं, कहकर दरवाजा बंद कर लिया था। इससे पड़ोसियों का शक बढ़ा और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। डीसीपी ने कहा कि हत्या की वारदात 4 जून के सुबह की है, जिसका 7 जून की शाम को पता चला।
शव का लिया गया डीएनए सैंपल
नया नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि भविष्य में मृतक महिला के ब्लड रिलेशन का कोई व्यक्ति आए, तो उसके डीएनए से मैच कर यह साबित किया जा सकेगा कि शव सरस्वती वैद्य का ही है। इसलिए हमने शव का डीएनए सैंपल भी लिया है। आरोपी ने शव के टुकड़े करने से पहले उसकी तस्वीर अपने मोबाइल से कैद की थी, जिसमें शव के हाथ पर लाल निशान दिखता है। पीआई वनकोटी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से पता चला है कि वह कई महिलाओं से चैट करता था।
मनोज के चरित्र पर शक था सरस्वती को
बजबले ने कहा कि मनोज अकसर देर रात घर लौटता था, जिससे सरस्वती उसके चरित्र पर शक करती थी। इस बात को लेकर उनमें झगड़ा हुआ करता था। वारदात के दिन भी उनका झगड़ा हुआ था। डीसीपी ने बताया कि मनोज पहले बोरीवली में एक किराना की दुकान पर काम करता था। वहां सामान लेने सरस्वती भी आया करती थी। वहीं उनमें जान-पहचान हुई और दोनों रिलेशनशिप में आए। हालांकि उनकी उम्र में 14 साल का अंतर था।
दोनों मीरा रोड के गीता नगर में पिछले छह साल से रह रहे थे, जिस आकाशदीप इमारत से लाश मिली है, उसमें वे चार साल से रह रहे थे। सरस्वती घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलती थी। दोनों मूल रूप से महाराष्ट्र के हैं।
बढ़ रही हत्या की वारदातें
डॉ. धनंजय गंभीरे, मनोचिकित्सक के मुताबिक टीवी, सोशल मीडिया और मोबाइल पर हिंसात्मक प्रसंगों में भारी वृद्धि सामाजिक जीवन में मनुष्य को हिंसक और क्रूर बना रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला की निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए राज्य पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच करने को कहा है। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महिला आयोग ने इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को लिखे पत्र में कहा है कि पुलिस चार दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट दे। महिला आयोग ने यह भी कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की जाए तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए/
इस बीच, गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य एडवोकेट गौरी छाबरिया व उत्कर्षा रूपवते ने मीरा रोड पहुंचकर नया नगर पुलिस थाने और घटनास्थल का दौरा किया।
सुप्रिया सूले के किया ट्वीट
एनसीपी नेता सुप्रिया सूले ने ट्वीट कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने और दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
Created On :   8 Jun 2023 10:12 PM IST