अंडरवर्ल्ड से संबंधों के आरोपी बिल्डर श्याम सुंदर अग्रवाल को बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

अंडरवर्ल्ड से संबंधों के आरोपी बिल्डर श्याम सुंदर अग्रवाल को बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
  • संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) की देखरेख में सीआईडी को अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोप की जांच के निर्देश
  • अग्रवाल ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर 15 करोड़ हफ्ता मांगने का लगाया था आरोप
  • मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर 15 करोड़ रुपए की हफ्ता वसूली का आरोप लगाने वाले भायंदर के बिल्डर श्याम सुंदर अग्रवाल को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। अदालत ने उनके खिलाफ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील से पार्टनर संजय पुनमिया को धमकी दिलाने की जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया। हालांकि अदालत ने मामले की जांच मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) की देखरेख में सीआईडी को करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को रखी गई है।

न्यायमूर्ति नितीन डब्ल्यू.साम्ब्रे और न्यायमूर्ति आर.एन.लद्दा की खंडपीठ के समक्ष शुक्रवार को पुनमिया और अग्रवाल की दो याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई। पुनमिया की ओर से अदालत में वरिष्ठ वकील आबाद पोंडा, वरिष्ठ वकील रिजवान मर्चेंट और वकील दिलीप शुक्ला पेश हुए, तो अग्रवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अनिल सिंह और वकील संदेश पाटिल ने अपनी दलील दी। पुनमिया की याचिका में अदालत से जुहू पुलिस स्टेशन में श्याम अग्रवाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी, तो वहीं अग्रवाल ने याचिका में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। अदालत ने मामले की जांच मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) की देखरेख में सीआईडी को करने का निर्देश दिया है।

श्याम सुंदर अग्रवाल ने पिछले साल मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मुंबई पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह समेत पांच पुलिस अधिकारी और तीन करीबियों के खिलाफ 15 करोड़ रुपए हफ्ता वसूली करने का मामला दर्ज करवाया था। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। अग्रवाल का आरोप है कि उनके के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में मकोका के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. परमवीर सिंह ने उन पर कार्रवाई की धमकी देकर 15 करोड़ रुपए की फिरौती मांग की थी. उससे 2 करोड़ रुपए की फिरौती ली गयी थी.

Created On :   4 Aug 2023 10:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story