- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चव्हाण पहले यह देखें की पार्टी में...
चव्हाण पहले यह देखें की पार्टी में उनका क्या कद है, शरद पवार का कटाक्ष
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्हें देखना चाहिए कि उनकी (चव्हाण) अपनी पार्टी में क्या कद है। उनकी पार्टी का कोई भी नेता निजी तौर पर आप को यह बात बता देगा। मंगलवार को सतारा में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने यह बात कही।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने के लिए राकांपा पर निशाना साधा था। चव्हाण ने पवार के इस दावे को लेकर भी असहमति जताई थी कि 2019 में महा विकास आघाड़ी गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत के दौरान कांग्रेस नेतृत्व ने हठी रवैया अपनाया हुआ था। पत्रकारों ने उनसे चव्हाण की इस कथित टिप्पणी के बारे में सवाल किया कि कर्नाटक में राकांपा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी’ टीम है, क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए हैं। कर्नाटक में बुधवार को चुनाव होने हैं।
दक्षिणी राज्यों में बढ़ाना चाहते हैं आधार
कर्नाटक में उम्मीदवार खड़े करने का कारण पूछे जाने पर पवार ने कहा कि राकांपा अपना आधार बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दक्षिणी राज्य में प्रवेश करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक में कांग्रेस या अन्य सहयोगियों के साथ कोई चर्चा नहीं की, क्योंकि हम शून्य से शुरुआत करना चाहते थे।पवार ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में सीमित सीट पर चुनाव लड़ रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि इससे कांग्रेस की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।
शिवसेना की टिप्पणी पर बोले पवार, हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने अपने मुख पत्र में दावा किया था कि राकांपा को आगे ले जाने के लिए पवार अपना उत्तराधिकारी खोजने में असफल रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को न तो दूसरों के कहने की परवाह है और न ही वे ऐसे लेखों को कोई महत्व देते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। पवार ने कहा कि राकांपा में हर कोई जानता है कि पार्टी को कैसे आगे ले जाना है, और वे जानते हैं कि पार्टी में नया नेतृत्व कैसे बनाया जाता है। इसके पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने अपने मुख पत्र में कहा था कि राकांपा के नए अध्यक्ष के बारे में फैसला करने के लिए बनाई गई समिति में कुछ ऐसे सदस्य भी शामिल थे जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टके साथ जाने के इच्छुक थे लेकिन इन सदस्यों को राकांपा कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण पवार से पद पर बने रहने के लिए कहना पड़ा। इस पवार ने कहा कि "अगर कोई इस बारे में लिखता है कि हम नया नेतृत्व खोजते हैं या नहीं, तो हम इसे महत्व नहीं देते हैं। यह लिखना उनका विशेषाधिकार है लेकिन हम इसे अनदेखा करते हैं। हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं, और हम इससे संतुष्ट हैं।
जनता के बीच जाने से डर रही है शिंदे-फडणवीस सरकार : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर फिर निशाना साधा है। पवार ने सतारा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनावों को इसलिए आगे धकेल रही है क्योंकि वह जनता के बीच जाने से डर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए जनता के बीच जाने से कतरा रही है। पवार ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने राकांपा को साढ़े तीन जिलों की पार्टी कहा था। उन्होंने कहा कि वह कुछ भी बोल सकते हैं। जनता के काम ना करके फडणवीस सिर्फ शब्दों का खेल खेल रहे हैं।
Created On :   9 May 2023 10:59 PM IST