- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तेजी से बढ़ रही बीपीसी उत्पादों की...
तेजी से बढ़ रही बीपीसी उत्पादों की मांग, 2027 तक 600 अरब डॉलर के पार पहुंचेगा कारोबार
- 2022-27 के बीच भारत में 10% वृद्धि की उम्मीद, चीन और इंडोनेशिया छूटेंगे पीछे
- रेडसीयर की रिपोर्ट: भारत करेगा 30 अरब डॉलर का योगदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई. ब्यूटी और पर्सनल केयर (बीपीसी) उत्पादों की मांग भारत सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। उम्मीद है कि 2027 तक इन उत्पादों का कारोबार 600 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। इसमें भारत का योगदान 30 अरब डॉलर का होगा। रेडसीयर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स और पीक एक्सवी की ओर से ब्यूटी अनवेल्ड-डिकोडिंग द सक्सेस ऑफ प्योर-प्ले ब्यूटी कंपनीज शीर्षक से शुक्रवार देर शाम जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 के लॉकडाउन से वैश्विक अर्थव्यवस्था जहां बुरी तरह प्रभावित हुई, वहीं बीपीसी उत्पादों की मांग कम नहीं हुई। रेडसीयर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के पार्टनर रोहन अग्रवाल ने कहा, उपभोक्ताओं के बीच त्वचा या शरीर के विशिष्ट प्रकार के अनुरूप ‘मेड फॉर देम’ उत्पादों की आवश्यकता बढ़ रही है। उत्पादों की जानकारी हासिल करने के लिए उपभोक्ता इंटरनेट का उपयोग करते हैं। खरीदारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
मौजूदा रुझान को देखते हुए रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि 2027 तक भारत में बीपीसी उत्पादों की मांग सालाना 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ेगी। वहीं चीन (7%) और इंडोनेशिया (8%) को भारत पीछे छोड़ देगा। रिपोर्ट के अनुसार प्योर-प्ले बीपीसी कंपनियों की औसत आय वृद्धि (2017-22) एफएमसीजी के नेतृत्व वाली सबसे बड़ी बीपीसी कंपनियों की तुलना में 5 गुना ज्यादा रही है।
प्रति व्यक्ति खर्च अमेरिका नंबर एक
प्रति व्यक्ति बीपीसी खर्च के मामले में अमेरिका (313 डॉलर) नंबर एक है। दूसरे नंबर पर चीन (38 डॉलर) है। प्रति व्यक्ति 14 डॉलर खर्च के साथ भारत इस सूची में काफी पीछे है। मध्यम आय वर्ग के उभार से देश में बीपीसी उद्योग के विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं। घरेलू बीपीसी बाजार 2027 तक 32 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। यह वैश्विक कारोबार का लगभग 5% है।
तेजी से उभर रहीं कंपनियां
रिपोर्ट के अनुसार बीपीसी परिदृश्य में बदलाव ने लॉरियल, नायका, होनासा और प्योर प्ले स्किन साइंसेज जैसे कई नवोन्वेषी ब्रांडों को जन्म दिया है। ये कंपनियां पूरी तरह से बीपीसी के लिए समर्पित हैं। पीक एक्सवी की प्रबंध निदेशक साक्षी चोपड़ा ने कहा कि मुंहासे दूर करने से लेकर एंटी-एजिंग समाधानों तक में बहुत गतिविधि दिखाई दे रही है।
Created On :   2 Sept 2023 7:11 PM IST