- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- निमंत्रण मिलने के बावजूद इंडिया की...
निमंत्रण मिलने के बावजूद इंडिया की बैठक में शामिल नहीं होंगे राजू शेट्टी
डिजिटल डेस्क , मुंबई। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राजू शेट्टी निमंत्रण मिलने के बावजूद विपक्ष के गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बुधवार को शेट्टी ने यह साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे इंडिया की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने निमंत्रण दिया था। लेकिन स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने अभी तक इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए मैंने पटोले को इंडिया की बैठक में शामिल न हो सकने के बारे में बता दिया है। शेट्टी ने कहा देश भर के किसान संगठनों ने एकजुट होकर कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून बनाने की मांग की है। इस एमएसपी गारंटी मोर्चा का स्वाभिमानी शेतकरी संगठन हिस्सा है। बीते 19 अगस्त को एमएसपी गारंटी मोर्चा की बैठक में 27 राज्यों प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बैठक में हमने एमएसपी गारंटी नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। इसलिए देश स्तर पर किस गठबंधन को समर्थन देना है इसके बारे में एमएसपी गारंटी मोर्चा सामूहिक फैसला लेगा। शेट्टी ने कहा कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने अप्रैल 2021 में महाविकास आघाड़ी सरकार से अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद से महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के नेताओं ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया था। महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने कम से कम यह भी नहीं पूछा कि आखिर मैंने गठबंधन क्यों तोड़ा था? लेकिन बीते दिनों मुझे इंडिया की बैठक के लिए निमंत्रित किया गया था।
Created On :   30 Aug 2023 7:36 PM IST