देवेंद्र फडणवीस बोले - कोई जानबूझकर करा रहा है राज्य में हिंसा, पलटवार में संजय राऊत ने कहा - कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं

देवेंद्र फडणवीस बोले - कोई जानबूझकर करा रहा है राज्य में हिंसा, पलटवार में संजय राऊत ने कहा - कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं
फडणवीस ने सोमवार को पिंपरी-चिंचवड में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तरह की हिंसा को कोई जानबूझकर करा रहा है। फडणवीस ने कहा कि इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई, प्रमुख संवाददाता। राज्य के अकोला और शेवगांव में शनिवार रात हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंसा में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) ने फडणवीस पर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

देवेंद्र फडणवीस राजनीति में हैं व्यस्त- संजय राऊत

अकोला और शेवगांव में हुई हिंसा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने राज्य के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया है कि उन्हें कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। राज्य में जगह-जगह हिंसा हो रही है और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस राजनीति में व्यस्त हैं। राऊत ने कहा कि राज्य की पुलिस और हिंसा करने वाले बेलगाम हो गए हैं।

राऊत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि जो हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहा है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जो लोग राज्य की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। फडणवीस ने कहा कि कुछ संस्था और कुछ लोग इस घटना को लेकर आग में घी डालने का प्रयास कर रहे हैं, उन सभी पर शिकंजा कसा जा रहा है।

उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश- शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हिंसा को लेकर उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शिंदे ने कहा कि राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन मौके पर मौजूद हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं। शिंदे ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की आदेश दिए हैं।

सुनियोजित तरीके से हिंसा को अंजाम दिया- गिरीश महाजन

गिरीश महाजन ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि अकोला में सुनियोजित तरीके से हिंसा को अंजाम दिया गया। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। दरअसल, यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज और वीडियो के चलते हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 2 पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग जख्मी हुए थे।

Created On :   15 May 2023 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story