- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 24 घंटे में मिला बिजली कनेक्शन, रंग...
24 घंटे में मिला बिजली कनेक्शन, रंग ला रही महावितरण की तत्पर सेवा योजना
- तत्पर सेवा योजना
- 24 घंटे में मिला बिजली कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के उमरेड विभाग के तहत भिवापुर निवासी फकीरा गायकी और उपविभाग के तहत परसोडी राजा के निवासी नरेश मेश्राम को महावितरण ने सारी प्रक्रिया पूरी करके महज 24 घंटे में नया बिजली कनेक्शन दिया है। महावितरण की तत्पर सेवा योजना के तहत जरूरतमंदों को तुरंत बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
नागपुर क्षेत्र की समीक्षा बैठक : उपमुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण, गुणात्मक एवं ग्राहकोन्मुख सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। महावितरण के प्रबंध निदेशक लोकेशचंद्र ने हाल ही में नागपुर में हुई नागपुर क्षेत्र की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों और इंजीनियरों को ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत नागपुर सर्कल के अंतर्गत ग्राहकों को बिजली से जोड़ने और ग्राहकों की विभिन्न शिकायतों का समय पर समाधान करने की कार्रवाई की जा रही है।
टीम की सराहना : महावितरण नागपुर जोन के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने जहां बुनियादी ढांचा उपलब्ध है, वहां तत्काल बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। उसी के तहत फकीरा गायकी और नरेश मेश्राम को तुरंत बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। 24 घंटे में बिजली कनेक्शन मिलने पर दोनों उपभोक्ताआें ने महावितरण का आभार माना है। मुख्य अभियंता श्री दोडके व अधीक्षक अभियंता राजेश नाईक ने तुरंत कनेक्शन देने वाली टीम के कार्यों की सराहना की।
Created On :   13 Aug 2023 6:37 PM IST