- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य के किसानों को तीन किस्तों में...
राज्य के किसानों को तीन किस्तों में मिलेगी नमो किसान महासम्मान निधि
- हर चार महीने में मिलेगा दो-दो हजार रुपए का मिलेगा लाभ
- तीन किस्तों में मिलेगी नमो किसान महासम्मान निधि
- राज्य के किसानों को लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के नमो किसान महासम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों किसानों को छह हजार रुपए तीन समान किस्तों में प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृति तथा केंद्र सरकार के मापदंडों के अनुसार पात्र सभी लाभार्थियों को नमो किसान महासम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। गुरुवार को राज्य सरकार के कृषि विभाग ने नमो किसान निधि योजना को लागू करने के संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक किसानों को अप्रैल से जुलाई के बीच पहली किस्त के दो हजार रुपए दिए जाएंगे। दूसरी किस्त के दो हजार रुपए अगस्त से नवंबर के बीच दिया जाएगा। जबकि तीसरी किस्त के दो हजार रुपए दिसंबर से मार्च तक की अवधि में प्रदान कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ किसानों को देने के लिए राज्य के कृषि विभाग और सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग को एक पोर्टल विकसित करना होगा। केंद्र सरकार की सहमति से पीएम किसान और नमो किसान महासम्मान निधि योजना के पोर्टल का एकत्रिकरण किया जाएगा। जिससे अनुदान के लिए पात्र लाभार्थियों की संख्या में होने वाले बदलाव को दोनों पोर्टल पर एक साथ देखा जा सकेगा। योजना के अंतर्गत अपात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने की स्थिति में लाभधारकों से वसूली कृषि आयुक्त को एक तंत्र विकसित करना होगा।
Created On :   15 Jun 2023 10:27 PM IST