आश्वासन: किसानों को दीपावली के पहले मिलेगी बीमा की अग्रिम राशि – मुंडे

किसानों को दीपावली के पहले मिलेगी बीमा की अग्रिम राशि – मुंडे
  • कृषि मंत्री धनंजय मुंडे का बयान
  • दीपावली के पहले मिलेगी बीमा की अग्रिम राशि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आपदा प्रभावित किसानों को दीपावली से पहले फसल बीमा की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि मिल जाएगी। राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने यह जानकारी दी। सोमवार को मंत्रालय में मुंडे ने कहा कि प्रदेश के जिन राजस्व मंडलों में लगातार 21 दिनों तक बारिश नहीं हुई है। ऐसे इलाकों के नुकसान प्रभावित किसानों को फसल बीमा की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि दी जाएगी। वहीं राज्य के जिन राजस्व मंडलों में औसत से अधिक बारिश होने के कारण फसलों का नुकसान हुआ है ऐसे राजस्व मंडलों के आपदा प्रभावित किसानों को फसल बीमा की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि दिया जाएगा। इसके साथ ही अधिक बारिश होने और बारिश न होने दोनों स्थिति के कारण फसलों का हुए नुकसान के लिए किसानों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड से भी मदद राशि दी जाएगी। मुंडे ने कहा जिन जिलों में बारिश कम हुई है ऐसे जिलों में चारा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिन लघु, छोटे और मध्यम तालाबों का जल स्तर कम है, ऐसे तलाबों का जलसंचय केवल पीने के पानी के लिए आरक्षित किया गया है।

Created On :   9 Oct 2023 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story