युवा कांग्रेस की बैठक में मारपीट मामला - चार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

युवा कांग्रेस की बैठक में मारपीट मामला - चार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
  • युवा कांग्रेस की बैठक
  • बैठक में मारपीट मामला
  • चार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन में शनिवार को युवा कांग्रेस की बैठक में हुई मारपीट के मामले में पार्टी ने चार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। नागपुर के रहने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अहमद विद्रोही, पुणे के रहने वाले प्रदेश सचिव उमेश पवार, सातारा कराड के पदाधिकारी दिग्विजय पाटील से साथ सचिव इरशाद शेख को कारण बताओ नोटिस भेजकर 12 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। पूरा विवाद महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राउत को पद से हटाने की मांग को लेकर हुआ है। जिन लोगों को नोटिस दिया गया है उनमें से विद्रोही, पवार और पाटील राउत विरोधी जबकि शेख उनके समर्थक गुट के बताए जाते हैं। नोटिस की प्रति मिलने के बाद दैनिक भास्कर ने तनवीर अहमद विद्रोही से संपर्क किया तो उन्होंने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मुझसे 12 घंटे में जवाब मांगा गया है जिसे मैं तैयार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने नोटिस देने में पक्षपात किया है। जब हंगामा शुरू हुआ मैं अध्यक्ष श्रीनिवास से साथ मंच पर बैठा हुआ था मैं बाद में नीचे आया और लोगों को समझाने की कोशिश की। हंगामें का वीडियो सबके सामने आ चुका है जिसमें 50 लोग मारपीट करते और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते दिख रहे हैं। ऐसे में सिर्फ 4 लोगों को क्यों नोटिस दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व कुणाल के खिलाफ नहीं जाना चाहता और उनसे जुड़े लोगों को नोटिस देने में हिचकिचा रहा है।

छह में से चार उपाध्यक्ष राउत के खिलाफ

राउत के कामकाज से युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी नाराज हैं। पिछले महीने तनवीर अहमद विद्रोही के साथ तीन और उपाध्यक्ष शिवराज मोरे, अनिकेत म्हात्रे और सोनललक्ष्मी घाग दिल्ली गए थे और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी श्रीनिवास से मुलाकात कर महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के भीतर चल रही गड़बड़ियों की शिकायत की थी। इनका दावा था कि जिन पदाधिकारियों ने राउत को वोट नहीं दिए थे उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है। ऐसे पदाधिकारियों को अलग थलग कर कैरियर खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हमने प्रदेश के प्रभारी मितेंद्र सिंह को हटाने और युवा कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष पद बनाने की मांग की थी।

‘उत्तर नागपुर से थे हंगामा करने वाले’

तनवीर अहमद विद्रोही ने कहा कि राउत को अपने खिलाफ हुई शिकायत की जानकारी मिल गई थी। इसी के चलते वे उत्तर नागपुर स्थित अपने पिता के चुनाव क्षेत्र से 4-5 लोगों को बैठक में लाए थे और हंगामे की योजना पहले से थी। बैठक में लाए गए लोग पदाधिकारी नहीं हैं, मैं भी नागपुर का हूं इसलिए इन लोगों को पहचानता हूं। इन लोगों ने ही धक्कामुक्की की शुरुआत की। इरशाद शेख ने मुझे कुर्सी से मारा और बचाव में मेरे हाथ पर चोट भी लगी है। शेख के पास कोई पद नहीं है लेकिन नोटिस में उसे सचिव बताया गया है। हैरानी की बात है कि झगड़ा शुरू हुआ तो मैं मौजूद नहीं था लेकिन मुझे उसके लिए नोटिस दिया गया है।

Created On :   18 Jun 2023 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story