मुंबई: एक्सिस बैंक के कुछ क्रेडिट कार्डधारकों के साथ धोखाधड़ी, आंकड़ों में नहीं सेंध

एक्सिस बैंक के कुछ क्रेडिट कार्डधारकों के साथ धोखाधड़ी, आंकड़ों में नहीं सेंध
  • एक्सिस बैंक के खाता धारकों के साथ गड़बड़
  • क्रेडिट कार्डधारकों के साथ धोखाधड़ी
  • आंकड़ों में नहीं लगी सेंध, बैंक ने दावा किया है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी क्षेत्र के बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक के कुछ क्रेडिट कार्डधारकों के साथ ‘धोखाधड़ी’ का मामला सामने आया है। हालांकि, बैंक ने गुरुवार को दावा किया कि ग्राहकों के आंकड़ों (डेटा बेस) में कोई सेंध नहीं लगी है। बैंक के कार्ड और भुगतान प्रमुख संजीव मोघे ने बताया कि मंगलवार शाम से ग्राहकों को कुछ ई-कॉमर्स साइट पर कम मूल्य की खरीदारी से जुड़े लेन-देन की सूचना मिली।

कुछ ग्राहक इससे प्रभावित हुए हैं। मोघे ने कहा कि बैंक की आंतरिक व्यवस्था ने कुछ लेन-देन रोक दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक प्रभावित ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड बदल रहा है और जितनी राशि के सौदे किए गए हैं, उसे वापस कर रहा है। यह बैंक के लिए कोई ‘झटके’ वाली बात नहीं है। एक्सिस बैंक ने यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के साथ साझा की है।


Created On :   28 March 2024 4:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story