- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोंदिया जिला सहकारी बैंक में खाता...
मंजूरी: गोंदिया जिला सहकारी बैंक में खाता खोल सकेंगे सरकारी कर्मी
By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2023 9:04 PM IST
- पेंशन के लिए गोंदिया जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में खाता खोलने की मंजूरी
- सरकारी अधिकारी और कर्मचारी वेतन और पेंशन के लिए खाता खोल सकेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए गोंदिया जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में खाता खोलने की मंजूरी दी है। इसके लिए गोंदिया जिला सहकारी बैंक को वेतन और पेंशन प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के साथ अगले एक महीने में करार करना पड़ेगा। शुक्रवार को राज्य के वित्त विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इससे गोंदिया जिला सहकारी बैंक में सरकारी बैंकिंग व्यवहार और महामंडलों व सार्वजनिक उपक्रम देनलेन कर सकेंगे। सरकारी निधि की सुरक्षा का विचार करते हुए सहकारिता विभाग ने बैंकिंग व्यवहार के लिए साल 2023-24 के लिए 14 जिला सहकारी बैंकों को मंजूरी दी थी। इन बैंकों की सूची में अब गोंदिया जिला सहकारी बैंक को शामिल किया गया है।
Created On :   3 Nov 2023 9:04 PM IST
Next Story