- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे का समर्थन साल 2019 में मिलता...
शिंदे का समर्थन साल 2019 में मिलता तो फडणवीस उनके साथ ही सरकार बनाते- मुनगंटीवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि भाजपा को साल 2019 में राकांपा नेता अजित पवार के बजाय वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समर्थन मिलता तो मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिंदे के साथ ही मिलकर सरकार बनाते। रविवार को मुनगंटीवार ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद उद्धव ने भाजपा के साथ विश्वासघात किया था। दूसरी ओर अजित ने स्थिर सरकार बनाने के लिए भाजपा के सामने समर्थन दने की इच्छा व्यक्त की थी। इसके बाद भाजपा ने विचार किया कि उद्धव को सबक सिखाने की जरूरत है। मुनगंटीवार ने कहा कि साल 2019 में भाजपा के पास केवल अजित के समर्थन का विकल्प था। इसलिए फडणवीस ने उद्धव को राजनीतिक सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन किया था। मुनगंटीवार ने कहा कि फडणवीस ने जब अजित के साथ मिलकर सरकार बनाई थी तो हमें बताया गया था कि अजित नहीं बल्कि पूरी राकांपा के समर्थन से सरकार बनी है। अजित राकांपा के काफी बड़े नेता हैं। इससे हमें लगा था कि अजित ने सरकार में शामिल हैं, इसका मतलब है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार उन्हें समर्थन देंगे। इसके पहले शनिवार को एक साक्षात्कार में मुनगंटीवार ने कहा था कि फडणवीस ने उद्धव को सबक सिखाने के लिए अजित के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। उल्लेखनीय है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस ने अजित के साथ राकांपा विधायकों के एक धड़े के साथ मिलकर 23 नवंबर को सरकार बनाई थी। हालांकि बाद में अजित ने 26 नवंबर को फडणवीस की सरकार के समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी।
मुनगंटीवार को भाजपा में कोई नहीं पूछता - राऊत
मुनगंटीवार के उद्धव को सबक सिखाने वाले बयान पर शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत ने तंज कसा है। राऊत ने कहा कि मुनगंटीवार उद्धव को सबक सिखाने की बात क्या कर रहे हैं? मुनगंटीवार को तो भाजपा के भीतर कोई नहीं पूछता है।
Created On :   14 May 2023 8:35 PM IST