दावा: पार्टी को चुनाव चिन्ह घड़ी मिला तो पांच राज्यों के लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

पार्टी को चुनाव चिन्ह घड़ी मिला तो पांच राज्यों के लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
  • अजित गुट के वरिष्ठ नेता का दावा
  • केंद्रीय चुनाव आयोग और सर्वोच्च न्यायालय से कोई फैसला नहीं हुआ
  • चिन्ह घड़ी मिला तो पांच राज्यों के लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा । राकांपा को लेकर अभी तक केंद्रीय चुनाव आयोग और सर्वोच्च न्यायालय से कोई फैसला नहीं हुआ है। खबर है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव राकांपा (अजित) लड़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि अगर चुनाव आयोग अजित गुट को राकांपा का चुनाव चिन्ह घड़ी दे देता है तो वह सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। राकांपा (अजित) के एक वरिष्ठ नेता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उपरोक्त सभी पांच राज्यों में पार्टी का जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। लिहाजा चुनाव लड़ने में कोई परेशानी नहीं है।

सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट में राकांपा में हुई टूट को लेकर सुनवाई हुई जिसमें कोई फैसला नहीं हो सका। इसी बीच चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। राकांपा (अजित) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर चुनाव आयोग से उन्हें राकांपा का चुनाव चिन्ह मिल जाता है तो फिर सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर देंगे, लेकिन यह सब चुनाव आयोग के फैसले पर निर्भर करता है। इस नेता ने यह भी कहा कि इन सभी राज्यों में जहां पर चुनाव होने हैं वहां पर पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

राकांपा (शरद) मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे का कहना है कि पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है, जबकि बाकी के तीन राज्यों में पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर भी बहुत जल्द फैसला होगा। तपासे ने कहा कि पार्टी राकांपा के बैनर तले ही पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जल्द ही स्क्रीनिंग भी शुरू की जाएगी।

Created On :   9 Oct 2023 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story