अध्यक्ष मराठा समाज से है, तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी समाज का हो - भुजबल

अध्यक्ष मराठा समाज से है, तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी समाज का हो - भुजबल
  • ओबीसी कार्ड खेल प्रदेश अध्यक्ष पद पर फिर से ठोका दावा
  • भुजबल का ताजा बयान
  • अध्यक्ष मराठा समाज से है, तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी समाज का हो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान जारी है। राकांपा के पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता छगन भुजबल ने एक बार फिर ओबीसी कार्ड खेलते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद पर फिर से दावा ठोका है। भुजबल ने कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष मराठा समाज से है, तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी समाज का होना चाहिए। वहीं, राकांपा नेता अजित पवार और छगन भुजबल के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के लिए लॉबिंग शुरु कर दी है। अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने तो खुलेआम ऐलान भी कर दिया है।

‘शरद पवार को निर्णय लेने की जरुरत’

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने जब से अपना पद छोड़ने का बयान दिया है, तभी से राकांपा प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अजित पवार और छगन भुजबल चर्चा में बने हुए हैं। भुजबल ने गुरुवार को राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दावा ठोका था। उन्होंने शुक्रवार को फिर कहा कि इस देश में हर समाज को लेकर राजनीति चलती है। समाज में ओबीसी हों, दलित हों या फिर मुस्लिम, हर समाज को अगर एक साथ ले लिया, तो हम आगे जा सकते हैं। पार्टी को बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ लेकर चलना होगा। मराठा समाज हमारा बड़ा भाई है। भुजबल ने कहा कि जब एक पद एक समाज के लिए दिया जा चुका है, तो फिर दूसरा पद दूसरे समाज के लोगों के लिए रखना चाहिए। भुजबल का इशारा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रहा। इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को निर्णय लेने की जरुरत है। भुजबल ने कहा कि जैसे अजित पवार ने अपने मन की बात कही थी ऐसे ही मैं भी अपना मत रख रहा हूं।

दोनों पक्षों के विधायक कर रहे हैं लॉबिंग

उधर, अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर उनके गुट के विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अजित पवार के समर्थक विधायक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। अजित के समर्थक विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि पार्टी के ज्यादातर लोग चाहते हैं कि अजित पवार राज्य की कमान संभालें, जिससे पार्टी को और मजबूत बनाने में मदद मिल सकेगी। वहीं, भुजबल समर्थक विधायक भी ओबीसी समाज का प्रदेश नेतृत्व चाहते हैं। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला जल्द संभव होता नहीं दिख रहा है।

Created On :   23 Jun 2023 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story