- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जल्दबाजी है तो इस्तीफा देकर चुनाव...
जल्दबाजी है तो इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें उद्धव गुट के विधायक- श्रीकांत शिंदे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को विधानसभा चुनाव का सामना करने की चुनौती पर शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने जोरदार पलटवार किया है। शुक्रवार को श्रीकांत ने कहा कि उद्धव को चुनाव कराने की जल्दबाजी हो गई है। यदि उद्धव को साबित करना है कि जनमत उनके पक्ष में है तो शिवसेना (उद्धव गुट) के 15 विधायक इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें। साथ ही चुनाव को जीतकर दिखाएं। श्रीकांत ने कहा कि उद्धव गुट के विधायक साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना (अविभाजीत) गठबंधन के वोटों पर निर्वाचित हुए थे। इसलिए उद्धव में नैतिकता बची हुई है तो शिवसेना के बचे हुए विधायकों को इस्तीफा देकर चुनाव का मुकाबला करना चाहिए। श्रीकांत ने कहा कि शिवसेना में हुए विद्रोह के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डरकर इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि उन्हें पता था कि यदि वे बहुमत प्रस्ताव का सामना करेंगे तो सदन में सरकार गिर जाएगी। इसलिए उद्धव ने डरकर मुख्यमंत्री पद से 29 जून 2022 को इस्तीफा दे दिया था। मगर अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद वे दावा कर रहे हैं कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था। लेकिन सच्चाई यह है कि उद्धव ने ही सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री पद पर पुनर्स्थापित करने के लिए याचिका के जरिए अपील की थी। इससे नैतिकता का हवाला देने वाले उद्धव की मुख्यमंत्री पद को लेकर दोहरी भूमिका नजर आ रही है। हालांकि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कह दिया है कि उद्धव ने बहुमत परीक्षण का सामना किए बैगर इस्तीफा दे दिया था। इसलिए उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता। श्रीकांत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव की 8 में से 6 मांगों को खारिज कर दिया है।
Created On :   12 May 2023 10:26 PM IST