बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या के मामले में आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा, भागने वाला था नेपाल

बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या के मामले में आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा, भागने वाला था नेपाल
मूल रूप से नेपाल का रहनेवाला आरोपी खुद को भारतीय बताता था। सीनियर सिटीजन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी केयरटेकर को अहमदाबाद से धर दबोचा।

डिजिटल डेस्क, आशीष सिंह, मुंबई। सांताक्रूज इलाके में 85 वर्षीय सीनियर सिटीजन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने 24 घंटो के ऑपेरशन के अंदर फरार आरोपी केयरटेकर कृष्णा मनबहादुर पेरियार को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी केयरटेकर मूल रूप से नेपाल का रहनेवाला है। उसने बंगलुरु के अपने रिश्तेदार के पते का इस्तेमाल कर अपने आपको भारतीय नागरिक बताया था। आरोपी कृष्णा हत्या और लूट के बाद नेपाल भागने की तैयारी में था।


मुंबई पुलिस के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय के मुताबिक, आरोपी कृष्णा ने सोमवार की तड़के 85 वर्षीय डॉक्टर मुरलीधर पुरुषोत्तम नाईक के हाथ पैर बांधकर, उनके मुंह में रुमाल ठूंसकर, उनकी गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने मुरलीधर नाईक के गले की 20 ग्राम सोने की रुद्राक्ष की माला, उनकी हाथ की घड़ी चुरा ली और सुबह की 9 बजकर 48 की सौराष्ट्र एक्सप्रेस पकड़ कर भाग निकला।


पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार को नौकरानी सुबह जब घर पर काम करने पहुंची, तो उसे डॉक्टर के कमरे का दरवाजा खुला मिला। कमरे में डॉक्टर मुरलीधर के हाथ पैर बंधे हुए थे, जबकि उनके मुंह में रुमाल ठूंसा हुआ था। उनकी गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी। नौकरानी ने इसकी जानकारी तुरंत उनकी पत्नी उमा नाईक को दी, जो दूसरे कमरे में सोती थीं। नौकरानी के पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, आरोपी कृष्णा मनबहादुर पेरियार डॉक्टर मुरलीधर नाईक के ही कमरे में ही जमीन पर सोता था, जिससे जरूरत पड़ने पर वह डॉक्टर की मदद कर सके।


मृतक मुरलीधर पुरषोत्तम नाईक (85 साल) पेशे से डॉक्टर थे और अपनी पत्नी उमा नाईक के साथ सांताक्रूज इलाके के हेलिना अपार्टमेंट में रहते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, जो विले पार्ले, चेंबूर और नवी मुंबई के इलाके में रहते हैं।

Created On :   9 May 2023 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story