कुछ ही घंटों में घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड के बारहवीं के नतीजे, खबर में दिए लिंक पर देखें नतीजे

कुछ ही घंटों में घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड के बारहवीं के नतीजे, खबर में दिए लिंक पर देखें नतीजे
  • घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड के बारहवीं के नतीजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड आज (25 मई को) बारहवीं के नतीजे घोषित करेगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर दो बजे बाद देखा जा सकेगा। इस साल करीब 14 लाख विद्यार्थी ने बारहवीं की परीक्षाएं दीं हैं। राज्य बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक के मुताबिक, नतीजों के बाद विद्यार्थी 29 मई से श्रेणी सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जुलाई-अगस्त में श्रेणी सुधार परीक्षा होंगी। इसके अलावा असफल विद्यार्थी पुनर्परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकेंगे, इसकी भी परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में ही होंगी। जो विद्यार्थी अपने प्राप्ताकों से संतुष्ट नहीं हो, वे विद्यार्थी अंकों की दोबारा गणना के लिए 26 मई से 5 जून तक, जबकि उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए 26 मई से 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 5 जून को विद्यार्थी दोपहर तीन बजे अपने स्कूल-कॉलेज से अपनी मार्कशीट हासिल कर सकेंगे।

यहां देखें नतीजे

https://mahresult.nic.in/

https://hsc.mahresults.org.in

https://hscresult.mkcl.org

कोरोना के बाद मुक्त माहौल में पहली परीक्षा

कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला सत्र था, जो पाबंदियों से ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। विद्यार्थियों ने स्कूल-कॉलेजों में जाकर पढ़ाई की और ऑफलाइन परीक्षाएं दीं, इसलिए नतीजों पर सभी की नजर होगी। महाराष्ट्र बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की थी। पुरानी पेंशन योजना और दूसरी मांगों को लेकर शिक्षकों ने 12वीं की उत्तर पुस्तिका की जांच रोकना का ऐलान कर दिया था। इसके चलते करीब एक सप्ताह तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं हो सकी थी। हालांकि बाद में प्रशासन शिक्षकों को मनाने में सफल रहा।

Created On :   24 May 2023 9:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story