- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रिया सुले ने कहा - लोकसभा चुनाव...
निशाना: सुप्रिया सुले ने कहा - लोकसभा चुनाव के बाद जाकर महायुति को आई बहनों की याद
- सुप्रिया सुले ने महायुति सरकार पर निशाना साधा
- लोकसभा चुनाव के बाद जाकर महायुति को आई बहनों की याद
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) नेता सुप्रिया सुले ने महायुति सरकार पर ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन’ योजना को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि महायुति ने बहनों के प्यार की कीमत लगाकर पाप किया है। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल नेताओं को लोकसभा चुनाव के बाद ही अपनी बहनों की याद आई। शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस और राकांपा (शरद) की महाविकास आघाडी (एमवीए) ने राज्य में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन से बेहतर प्रदर्शन किया था।
शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना (शिंदे), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राकांपा (अजित) के गठबंधन वाली महायुति सरकार ने पात्र महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ शुरू की है। इसको लेकर एमवीए की सभा में सुप्रिया सुले ने कहा, ‘राज्य सरकार ने भाई-बहन के रिश्ते को चुनावी राजनीति से जोड़ दिया है।जब पैसा और रिश्ते मिल जाते हैं तो रिश्ता बरकरार नहीं रहता।’ लोकसभा चुनाव के अपने अनुभव को याद करते हुए सुले ने कहा, ‘चूंकि मैं सबकी प्यारी बहन थी इसलिए सबकी नजर मुझ पर थी।’सुले ने कहा, ‘मैं आपको आश्वासन देती हूं कि एमवीए के सभी 31 सांसद विधानसभा चुनावों में हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’
बहनों ने मुख्यमंत्री शिंदे को बांधी राखी
मुख्यमंत्री मेरी लाडली मेरी बहन योजना की लाभार्थी बहनों ने शुक्रवार को सह्याद्री सरकारी अतिथि गृह के बाहर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट करकेउन्हें राखी बांधी। इस दरम्यान बहनों ने मुख्यमंत्री को आर्थिक मदद देने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने लाभार्थी बहनों से ऑनलाइन संवाद करके उनकी प्रतिक्रियाएं जानीं।
Created On :   16 Aug 2024 10:08 PM IST