- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी ने...
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी ने नागपुर के वकील उके भाइयों के पुराने मामले में की कार्रवाई
- मनी लॉन्ड्रिंग मामला
- उके भाईयों के वकील मिहिर देसाई का दावा
- जमानत याचिका पर सुनवाई 11 जुलाई तक के लिए टली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नागपुर के वकील सतीश उके और उनके भाई प्रदीप उके पर पुराने मामले में कार्रवाई की। उन्हें कुछ हजार रुपए के ट्रांजेक्शन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया। उके भाईयों के वरिष्ठ वकील मिहिर देसाई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई के दौरान यह दलील दी। हालांकि मामले की सुनवाई 11 जुलाई तक के लिए टल गई है।
न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की एकलपीठ के समक्ष सोमवार को वकील उके भाइयों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। उके भाइयों के वरिष्ठ वकील देसाई ने कहा कि पहले भूमि विवाद में उनके मुवक्किल पर चार एफआईआर दर्ज किए गए थे। ईडी ने एक पुराने मामले कार्रवाई की है। अदालत के पास समय नहीं होने के कारण वकील देसाई की दलील पूरी नहीं हो सकी। अदालत ने मामले की सुनवाई 11 जुलाई को रखा है।
उके भाईयों के खिलाफ नागपुर के अंजनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। उन पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी कर चंद्रशेखर नामदेवराव माटे एवं खैरुन्निसा के नाम पर नकली पीओए (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) बनाया और उनकी जमीन हड़प ली थी. इसी मामले के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ पीएमएलए अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। पिछले दिनों विशेष पीएमएलए अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Created On :   26 Jun 2023 9:25 PM IST