सुलग रही सियासत: मराठा आरक्षण के लिए सांसद हेमंत पाटील अनशन पर बैठे

मराठा आरक्षण के लिए सांसद हेमंत पाटील अनशन पर बैठे
  • मराठा आरक्षण
  • सांसद हेमंत पाटील का अनशन
  • अनशन पर बैठे पाटील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मराठा आरक्षण के मसले पर सुलग रहे महाराष्ट्र को पटरी पर लाने में प्रदेश की शिंदे सरकार जुटी है। इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के हिंगोली से सांसद हेमंत पाटील ने दिल्ली स्थित नए महाराष्ट्र सदन में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को मौन व्रत धारण कर अनशन पर बैठ गए हैं।

सांसद पाटील का कहना है कि मराठा आरक्षण की मांग को केंद्र सरकार गंभीरता से ले, इसलिए वे अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र मराठवाडा में बड़ी संख्या में मराठा समुदाय है जो कृषक है और फसल का दाम नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे हैं। बेरोजगारी के कारण निराशा से भरी जिंदगी जी रहे है। मनोज जरांगे पाटील पिछले सात दिनों से आरक्षण के लिए भूख हड़ताल पर हैं। पाटील ने कहा कि जरांगे पाटील की इस मांग को लोकसभा के मंच पर उठाना उनका कर्तव्य है। इसलिए उन्होंने अपने लोकसभा सदस्य का इस्तीफा भी लोकसभा अध्यक्ष को भेज दिया है।

Created On :   31 Oct 2023 3:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story