Mumbai News: आदित्य ठाकरे ने कहा - भाजपा मई के आखिर में कराना चाहती है बीएमसी का चुनाव

आदित्य ठाकरे ने कहा - भाजपा मई के आखिर में कराना चाहती है बीएमसी का चुनाव
  • मई में मराठी माणूस गांव चला जाता है इसलिए है चुनाव कराने की योजना
  • भाजपा मई के आखिर में कराना चाहती है बीएमसी का चुनाव

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर एक गंभीर आरोप लगाया है। आदित्य ने रविवार को मुलुंड में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा इसी साल मई के आखिर में बीएमसी चुनाव कराने की तैयारी इसलिए कर रही है, क्योंकि मराठी माणूस मई में छुट्टियों में अपने गांव चला जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसी का फायदा बीएमसी चुनाव मई में कराकर उठाना चाहती है। आदित्य ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपको मई में अपने गांव छुट्टियों में नहीं जाना है, मुंबई में ही रहना है। ताकि भाजपा की किसी भी साजिश को बेनकाब किया जा सके।

हालांकि भाजपा ने आदित्य ठाकरे के आरोपों को निराधार बताया है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महायुति को मिले बंपर बहुमत के बाद भी आदित्य ठाकरे गलतफहमी में हैं, कि उन्हें मराठी वोटर भी वोट देते हैं। भातखलकर ने कहा कि अभी बीएमसी चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसमें 6 मई की तारीख दी गई है। ऐसे में मई के आखिर में चुनाव कराने वाला आदित्य का बयान बचपना जैसा है। मुझे लगता है कि अभी आदित्य को महाराष्ट्र की राजनीति ही समझ में नहीं आई है।

Created On :   9 March 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story