Mumbai News: बतौर वित्त मंत्री अजित पेश करेंगे ग्यारहवां और फडणवीस सरकार का पहला बजट

बतौर वित्त मंत्री अजित पेश करेंगे ग्यारहवां और फडणवीस सरकार का पहला बजट
  • शेषराव वानखेडे 13 बार पेश कर चुके हैं बजट
  • बतौर वित्त मंत्री अजित का यह ग्यारहवां बजट
  • 11वीं बार बजट पेश करेंगे अजित

Mumbai News. उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार सोमवार को राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार का बजट पेश करेंगे। राज्य की नवनिर्वाचित महायुति सरकार का यह पहला बजट होगा। बतौर वित्त मंत्री के रूप में अजित पवार का यह ग्यारहवां बजट होगा। अजित को वित्तीय अनुशासन के सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है। ऐसे में सभी की नजरें अजित के पिटारे पर टिकी हुई हैं कि वे जनता की नब्ज को समझते हुए बजट में किस तरह के निर्णयों की घोषणा करते हैं। हालांकि अजित को बजट पेश करते समय राज्य की वित्तीय हालत को भी देखना होगा। कोरोना संकट के दौरान जब कई राज्यों की अर्थव्यवस्थाएं संकट में थीं, तब महाराष्ट्र के वित्तीय अनुशासन को बिगड़ने नहीं देने के लिए अजित पवार की केंद्रीय स्तर पर प्रशंसा की गई थी। किसान, मजदूर, महिलाएं, दलित, आदिवासी, छात्र और युवा उनके बजट के केंद्र में हमेशा से रहे हैं। साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अजित ने बजट को राज्य की महिला शक्ति को समर्पित किया था। जबकि साल 2022 का बजट अजित ने छत्रपति संभाजी महाराज के स्मृति दिवस के अवसर पर 11 मार्च को पेश किया था। पिछले वर्ष का चुनाव-पूर्व बजट एक व्यापक एवं क्रांतिकारी बजट था। उस बजट में अजित ने लाड़ली बहनों के लिए 1500 रुपए की योजना शुरू करके महायुति सरकार को पुनः सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।सोमवार को पेश होने वाले बजट से अजित पवार से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं।

11वीं बार बजट पेश करेंगे अजित

उपमुख्यमंत्री अजित पवार सोमवार को अपना ग्यारहवां बजट पेश करेंगे। अजित बजट पेश करने के मामले में शेषराव वानखेडे (13 बार) के बाद दूसरे सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री होंगे। राकांपा (शरद) नेता जयंत पाटील (10 बार) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे (9 बार) बजट पेश कर चुके हैं।

Created On :   9 March 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story