- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ज्यादा ब्याज के लालच में आने से...
Mumbai News: ज्यादा ब्याज के लालच में आने से बचें निवेशक, सीएम बोले- पैसे पेड़ पर नहीं उगते

- सीएम ने कहा- अधिक ब्याज देने का मतलब घोटाला तय समझें
- कहा- अधिक ब्याज देने का मतलब घोटाला तय समझें
- विप में मुख्यमंत्री बोले- पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं
Mumbai News. विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रचलित दरों से अधिक ब्याज दर देने का लालच देने वाली कंपनियों में निवेश से बचने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई निवेशक कंपनी ज्यादा ब्याज दर देने का वादा कर रही है तो सबसे पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहिए। क्योंकि कोई भी कंपनी अपनी जेब से ज्यादा ब्याज दर नहीं दे सकती है। पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं। बुधवार को सदन में प्रश्नकाल में राकांपा (शरद) के सदस्य शशिकांत शिंदे ने टोरेस कंपनी द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के संबंध में सवाल पूछा। इसके जवाब के दौरान फडणवीस ने कहा कि कोई भी निजी निवेशक कंपनी बैंकों की तुलना में अधिकतम तीन प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर दे सकती है। लेकिन यदि कोई कंपनी तीन प्रतिशत से और अधिक ब्याज देने का वादा करती है तो यह यह समझ लेना चाहिए कि आगे चलकर संबंधित कंपनी का घोटाला सामने आएगा। इसलिए राज्य के नागरिकों को ज्यादा ब्याज पाने के लालच में ऐसी कंपनियों में निवेश से बचाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा ब्याज दर देने का लालच देने वाली लगभग 99 प्रतिशत कंपनियों के घाटाले ही सामने आते हैं। इस बीच प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने बताया कि टोरेस कंपनी से अभी तक निवेशकों का लगभग 34 करोड़ रुपए वसूल किया गया है। इस राशि को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के माध्यम से निवेशकों को लौटाया जाएगा। कदम ने कहा कि निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए राज्य में इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) स्थापित की जाएगी।
Created On :   12 March 2025 7:50 PM IST