- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- किसानों से सिबिल मांगने को लेकर...
Mumbai News: किसानों से सिबिल मांगने को लेकर बैंक अफसरों पर भड़के मुख्यमंत्री

- बैंकों के शाखा के खिलाफ मामला दर्ज करने की दी चेतावनी
- सन 2025-26 के लिए 44 लाख 76 हजार 804 करोड़ रुपए के कर्ज आपूर्ति के प्रारूप को मंजूरी
Mumbai News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसानों से फसल कर्ज देने के लिए सिबिल मांगने को लेकर शीर्ष बैंकों के अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि फसल कर्ज नहीं मिलने के कारण किसान आत्महत्या करते हैं।
सरकार की ओर से बैंकों को सिबिल नहीं मांगने के लिए बार- बार आग्रह किया जाता है। सरकार ने पहले बैंकों के खिलाफ एफआईआर किया है। फिर भी बैंक किसानों से कर्ज देने के लिए सिबिल मांगते हैं। इससे अब बैकों को सिबिल मांगने के मुद्दे पर समाधान बताना चाहिए। रिजर्व बैंक ने भी कृषि कर्ज को लेकर स्पष्टता दी है। इसलिए यदि अब सिबिल मांगने वाले बैंक शाखा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के अध्यक्ष आदेश पांडे समेत विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में वित्तिय वर्ष 2025 -26 के लिए 44 लाख 76 हजार 804 करोड़ रुपए के कर्ज आपूर्ति के प्रारूप को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कर्ज आपूर्ति बढ़ाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक विशेष प्रयास करें। मौसम विभाग ने इस साल अच्छे मानसून का अनुमान जताया है। इसलिए सूखे की परिस्थिति नहीं आएगी। खरीफ सीजन में फसलें अच्छी होंगी। इसलिए बैंकों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र में कम से कम पांच हजार करोड़ रुपए का निवेश का लक्ष्य रखा है। इसलिए इस क्षेत्र में अब नए निवेश के मौके हैं। इसका फायदा बैंकों को भी होगा।
Created On :   20 May 2025 1:16 PM IST