- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र सरकार ने माना नाशिक की...
Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार ने माना नाशिक की यूनिवर्सिटी में 3 सालों में रैगिंग के 50 मामले

- 9 में गंभीर प्रकार की शिकायत जबकि 41 सामान्य शिकायतें
- नाशिक की यूनिवर्सिटी में 3 सालों में रैगिंग के 50 मामले
Mumbai News. देश के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों की रैगिंग पर पाबंदी है। लेकिन रैगिंग की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया कि नाशिक की महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ में साल 2022 से लेकर 2024 तक रैगिंग के 50 मामले सामने आए हैं। विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने माना कि इन तीन सालों में रैगिंग के सभी 50 मामलों में विद्यापीठ ने कार्रवाई की। विद्यापीठ ने 50 शिकायतों में से 9 शिकायतों को गंभीर माना है, जबकि 41 को सामान्य शिकायत करार दिया।
मंत्री मुश्रीफ ने कहा कि साल 2022 से लेकर 2024 के बीच नेशनल एंटी रैगिंग पोर्टल के माध्यम से नाशिक की महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ में रैगिंग के 50 मामले सामने आए। विद्यापीठ ने इन सभी मामलों में गंभीरता दिखाते हुए सभी में कार्रवाई करने के आदेश दिए। मुश्रीफ ने कहा कि इन 50 मामलों में से किसी भी मामले में एक भी विद्यार्थी की मौत की जानकारी नहीं है। लेकिन सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए विद्यापीठ ने जांच में नौ मामलों को गंभीर शिकायत माना जबकि 41 को सामान्य शिकायत करार दिया है। मुश्रीफ ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग समिति की स्थापना की गई है, जो समय-समय पर कॉलेज, यूनिवर्सिटी की जांच करती रहती है।
Created On :   10 July 2025 9:25 PM IST