- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चुनाव से पहले ज्यादा मतदाताओं तक...
Mumbai News: चुनाव से पहले ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति
- प्रदेश कांग्रेस का पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश
- कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक और समन्वयक
Mumbai News : सोमदत्त शर्मा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने स्तर पर भी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने राज्य भर के कांग्रेस पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्या-क्या करना चाहिए, उसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।
गावंडे ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो मतदाता सूची जारी की गई है, अगर किसी भी मतदाता का नाम उस लिस्ट में नहीं है तो कैसे उनका नाम लिस्ट में शामिल किया जा सकता है, इसको लेकर कदम उठाने को कहा है। इसके अलावा मतदाताओं से नियमित संपर्क करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं का पता लगाने को भी कहा गया है, ताकि चुनाव के दिन उन्हें उचित सुविधाएं दिलाने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया जा सके। इसके साथ एक विधानसभा क्षेत्र में 10 से 15 पार्टी के ऐसे पदाधिकारियों को नियुक्त करने को भी कहा गया है जो मतदान से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जानकारी मतदाताओं को दे सकें। गावंडे ने कहा कि एक मतदान केंद्र पर कम से कम दो रिलीवर भी नियुक्त किए जाएं ताकि मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं की कमी न हो। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी के पक्ष में मतदान हो सके।
कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक और समन्वयक
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में 48 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षक और समन्वयक की नियुक्ति कर दी है। ये चुनाव पर्यवेक्षक और समन्वयक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी जुटाकर पार्टी आलाकमान को देंगे। उसके बाद उन सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा
Created On :   26 Sept 2024 8:59 PM IST