Mumbai News: चीफ जस्टिस के अपमान को लेकर नाना पटोले का राष्ट्रपति को पत्र

चीफ जस्टिस के अपमान को लेकर नाना पटोले का राष्ट्रपति को पत्र
चीफ जस्टिस के अपमान को लेकर नाना पटोले का राष्ट्रपति को पत्र

Mumbai News. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई के महाराष्ट्र दौरे के दौरान उन्हें प्रोटोकॉल मुहैया नहीं कराने को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पटोले ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखकर कहा है कि यह मामला मुख्य न्यायाधीश की व्यक्तिगत उपेक्षा तक सीमित नहीं है। राज्य सरकार के अधिकारियों की इस हरकत से संविधान की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर गवई आंबेडकर के अनुयायी थे, तो इसलिए उनकी उपेक्षा की गई? पटोले ने कहा है कि अगर हमारे देश की सबसे बड़ी अदालत का मुख्य न्यायाधीश राज्य के अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर सवाल उठाता है तो मामला काफी गंभीर है। यह गवई का अपमान नहीं बल्कि महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान है। इसलिए राज्य सरकार के इन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Created On :   20 May 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story