- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑपरेशन टाइगर को पटरी से उतारने के...
Mumbai News: ऑपरेशन टाइगर को पटरी से उतारने के लिए ठाकरे और उनके नेता करेंगे राज्य का दौरा

- पार्टी में संगठनात्मक बदलाव होगा
- हर सप्ताह शिवसेना भवन में होगी बैठक
Mumbai News. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे शिवसेना (शिंदे) के 'ऑपरेशन टाइगर' को पटरी से उतारने के लिए शिवसेना (उद्धव) ने कमर कस ली है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं की नाराजगी दूर करने का फैसला किया है। खबर है कि राज्य भर में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने के लिए ठाकरे स्वयं मैदान में उतरने वाले हैं। अगले कुछ दिनों में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे समेत राज्य के प्रमुख नेता राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी में चल रही नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेंगे। ठाकरे ने पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने के भी संकेत दिए हैं। जिसको लेकर पिछले काफी समय से नाराजगी भी देखने को मिल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी विशेष जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया है।
कुछ दिनों पहले कोकण के पूर्व विधायक राजन सालवी के शिंदे गुट में शामिल हो गए थे। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बड़ी तेजी से चर्चा होने लगी थी कि उद्धव के कई मौजूदा सांसद और विधायक भी उद्धव का साथ छोड़ सकते हैं। खबर मिलने के बाद ठाकरे ने राज्य के नाराज नेताओं के साथ बैठक कर उनसे सम्पर्क भी किया। इसके अलावा ठाकरे खुद इन नेताओं से फोन पर भी संपर्क में हैं। ठाकरे ने अब नाराज नेताओं को मनाने का एक अलग तरीका निकाला है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत विधायक आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के दौरे पर निकलने वाले हैं, जहां वह नाराज नेताओं से सीधी बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ठाकरे ने प्रत्येक सप्ताह शिवसेना भवन में बैठक करने का भी फैसला किया है ताकि राज्य के अपने कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहा जा सके।
इन फैसलों को धरातल पर उतारेंगे ठाकरे
- पार्टी के नेताओं के साथ-साथ उपनेता और सचिव पद पर आसीन नेताओं को पार्टी संगठन मजबूत करने की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
- संगठन में बदलाव किए जाएंगे, जिन जगहों पर नेता छोड़कर चले गए हैं वहां पर नए शिवसैनिकों को मौका दिया जाएगा।
- उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे खुद राज्य का दौरा करेंगे एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे। इससे नाराज पदाधिकारियों की शिकायतों का समाधान हो सकेगा।
- पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं की प्रत्येक सप्ताह शिवसेना भवन में बैठक करनी होगी, जिसमें आदित्य ठाकरे, संजय राऊत, सुभाष देसाई, भास्कर जाधव, अनिल देसाई जैसे नेता अपने कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे।
- पार्टी में रहकर अगर कोई नेता पार्टी विरोधी कार्य करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
- वर्तमान में उद्धव गुट में 14 लोग नेता पद पर तैनात हैं, जबकि 43 को उपनेता का पद दिया गया है। इसके अलावा 10 नेताओं की सचिव पद पर भी नियुक्ति है।
Created On :   19 Feb 2025 10:11 PM IST