Mumbai News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंडोनेशिया से भारत पर किए 15 लाख साइबर अटैक

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंडोनेशिया से भारत पर किए 15 लाख साइबर अटैक
  • साइबर डाटा चुराने की हुई कोशिश, कई ग्रुपों की हुई पहचान
  • 83 आईपी एड्रेस से फैलाई जा रही थी गलत जानकारी, भारतीय भी शामिल

Mumbai News. दिवाकर सिंह। पहलगाम आतंकी हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना जब पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर रही थी, उस दौरान पाकिस्तान और उसके सहयोगी देशों से भारत में साइबर अटैक किये जा रहे थे। इन हमलों को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने बड़ा खुलासा किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल से 12 मई 2025 के बीच महज 20 दिनों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और अन्य मध्य पूर्व देशों से भारत पर 15 लाख साइबर अटैक किए गए। हालांकि इसमें से सिर्फ 150 हमले ही सफल हुए। इस दौरान साइबर हैकर मैलवेयर अभियान, डीडीओएस हमले, जीपीएस स्पूफिंग, वेबसाइट डिफेसमेंट जैसे हमले भारतीय वेबसाइट और पोर्टल पर कर रहे थे। महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच में पता चला है कि इस दौरान पाकिस्तानी हैकरों ने उल्हासनगर और बदलापुर नगर निगम की वेबसाइटों को हैक करके उनमें गड़बड़ी करने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके आलावा बैंकिंग, रक्षा संचार प्रणाली, जालंधर में नर्सिंग कॉलेज, रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया और डेटा चोरी करने की कोशिश की गई।

महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी यशस्वी यादव ने बताया कि डार्कनेट से इन साइबर हमलों की पुष्टि हुई है। भारत पर लाखों साइबर अटैक करके हैकरों ने डाटा चुराने की कोशिश की थी। साइबर अटैक करने वाले कई ग्रुपों की पहचान की गई है, जिसमें एपीटी36 पाकिस्तान आधारित समूह, पाकिस्तान साइबर फोर्स, टीम इनसेन पीके, मिस्टीरियस टीम बांग्लादेश, इंडोनेशिया, होक्स377 और नेशनल पाकिस्तान अलाइड ग्रुप शामिल है। महाराष्ट्र साइबर ने इन हमलों से न सिर्फ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बचाया, बल्कि इस संबंध में साइबर एनालिटिक्स टीम ने एक रोर ऑफ सिंदूर नाम की रिपोर्ट तैयार की है, जिसे आईबी, रॉ, एटीएस, डीजी महाराष्ट्र और खुफिया विभाग को सौंपा गया है। इस रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य रूप से करने और रेड रीमिंग करने की सलाह दी गई है।

स्लीपर सेल की पहचान जारी

महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 83 आईपी एड्रेस के जरिये भारत के खिलाफ पांच हजार गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं। साइबर सेल की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हैकरों के भारत में मौजूद स्लीपर सेल भी सक्रिय हैं, जिनकी पहचान करने की कोशिश जारी है। महाराष्ट्र साइबर सेल को 83 में से 38 आईपी एड्रेस को ट्रैकडाउन करने में कामयाबी मिली है।

सतर्क रहने एडवाइजरी

साइबर हमलों की रिपोर्ट आने के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने, आधिकारिक ट्विटर, इंस्टा हैंडल और पीआइबी देखने, सुरक्षा अलर्ट के प्रति सतर्क रहने, आपातकालीन तैयारियां सुनिश्चित करने, हेल्पलाइन पर संदिग्ध गतिविधि को रिपोर्ट करने, शेयर करने से पहले सत्यापित करने और पोर्टल पर फर्जी खबरों को रिपोर्ट करना शामिल है।

Created On :   12 May 2025 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story