- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जवानों को लेकर राजनीतिक दल कोई...
Mumbai News: जवानों को लेकर राजनीतिक दल कोई गलतफहमी न फैलाएं- सुप्रिया सुले, राकांपा शरद की हो रही कोर कमेटी बैठक

- शिक्षित परिवार में दहेज हत्या, महाराष्ट्र कहां जा रहा है- सुप्रिया सुले
- राकांपा (शरद) की कोर कमेटी की बैठक
Mumbai News. राकांपा (शरद) अध्यक्ष एवं सांसद सुप्रिया सुले ने अपने पिता शरद पवार की हां में हां मिलाते हुए शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत का नाम लिए बगैर निशाना साधा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेश दौरे पर निकली सुप्रिया ने कहा कि यह समय एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है। क्योंकि हम सभी भारतीय हैं। आज जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई चल रही है, वह किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक दल की नहीं है, बल्कि हमारे देश की एकता की लड़ाई है। सुले ने कहा कि भारतीय सैन्य बलों को लेकर राजनीतिक दलों को कोई गलतफहमी नहीं फैलानी चाहिए। ऐसा कोई भी संदेश राजनीतिक दलों को नहीं देना चाहिए जिससे इस पर कोई राजनीति हो। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को तो और अधिक जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए। इससे पहले शरद पवार ने भी विपक्ष को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया था।
शिक्षित परिवार में दहेज हत्या, महाराष्ट्र कहां जा रहा है- सुप्रिया सुले
पुणे के मुलशी की वैष्णवी हगवणे की आत्महत्या के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि शिक्षित परिवार में भी महिलाओं को दहेज के चलते जान गंवानी पड़ रही है। राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाली है। हगवणे परिवार ने पंचायत समिति में कई दशकों तक अच्छा कार्य किया है। लेकिन इतने शिक्षित परिवार में दहेज के कारण मौतें हो रही हैं, तो सोचने की बात है कि महाराष्ट्र किस दिशा में जा रहा है। यह मामला मेरे ही संसदीय क्षेत्र का है। जब बहुएं थाने में केस दर्ज करा रही हैं, तो हम चुप नहीं रह सकते। इस युवती को प्रगतिशील महाराष्ट्र में न्याय जरूर मिलना चाहिए। इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़े, मैं उसके लिए तैयार हूं।
राकांपा (शरद) की कोर कमेटी की बैठक
प्रदेश राकांपा (शरद) की गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें राज्य में होने वाले आगामी स्थानीय चुनाव और पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अध्यक्ष शरद पवार के उस बयान पर भी चर्चा होगी जिसमें उन्होंने अजित गुट के साथ जाने को लेकर दिया था। खबर है कि शरद गुट की इस बैठक में राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि शरद गुट की राज्य कार्यकारिणी की पिछली बैठक में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ संभावित विलय को लेकर अपने भविष्य की चिंता जताई थी। हालांकि पार्टी ने अपने पदाधिकारियों को इस विषय पर बोलने से बचने को कहा था।
Created On :   21 May 2025 9:59 PM IST