- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य की नर्सों का काम बंद आंदोलन...
Mumbai News: राज्य की नर्सों का काम बंद आंदोलन समाप्त , 30 हजार नर्स काम पर लौटीं

- सप्ताह भर से आंदोलन पर थीं नर्सें
- स्वास्थ्य सेवाएं हो रही थी प्रभावित
Mumbai News अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते आठ दिनों से अनिश्चितकाली काम बंद आंदोलन कर रही नर्सों ने गुरुवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया है। इससे 30 हजार नर्स फिर से काम पर लौट आई हैं।
नर्सों के काम पर लौटने से अस्पतालों में बाधित हो रही मरीजों की सेवा सुचारु हो जाएगी। राज्य के सरकारी अस्पतालों की यह नर्स बीते गुरुवार से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन पर थीं। मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ से मुलाकात और गुरुवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा, संशोधन विभाग के सचिव धीरज कुमार, आयुक्त अनिल भंडारी, संचालक डॉ. अजय चंदनवाले से मुलाकात की।
महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की महासचिव सुमित्रा टोटे ने बताया कि इस बैठक में सभी मांगों पर सकारात्मक रूप से चर्चा हुई। चर्चा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को नर्स की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तुरंत सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बुधवार को मंत्री मुश्रीफ ने ठेके पर नर्सों की भर्ती के फैसले को तत्काल रद्द करने का आश्वासन दिया था, इस संबंध में सरकारी आदेश भी जारी किया गया है। इसके बाद नर्सों ने अपना काम बंद आंदोलन वापस ले लिया है।
Created On :   24 July 2025 7:51 PM IST