Mumbai News: राऊत ने पूछा - क्या महाराष्ट्र में 328 शराब के नए लाइसेंस मिलने जा रहे हैं !

राऊत ने पूछा - क्या महाराष्ट्र में 328 शराब के नए लाइसेंस मिलने जा रहे हैं !
राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए दे रही है लाइसेंस- राऊत

Mumbai News. राज्य में 50 वर्षों के बाद शराब के लाइसेंस पर लगी रोक को हटाने की खबर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए 328 नई शराब की दुकानों को इजाजत देने जा रही है। राऊत ने कहा कि यह इसलिए भी संभव होने जा रहा है क्योंकि राज्य के वित्त मंत्री एवं राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में शराब लाइसेंस समिति का गठन हुआ है। हालांकि अजित पवार ने विपक्ष के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

क्या है मामला?

संजय राऊत ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से अजित को शराब लाइसेंस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, उस सवाल उठ रहा है कि अब तक सरकार के मंत्रियों के घर कितने शराब के लाइसेंस गए हैं। इसकी जांच होने की जरूरत है। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र को नशेड़ियों का राज्य बनाने की ओर राज्य सरकार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि राज्य सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए 328 नई शराब की दुकानों को लाइसेंस देने जा रही है। हालांकि जब अजित पवार से शराब के लाइसेंस फिर से शुरू करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

उधर सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्योंकि वह राज्य उत्पादन शुल्क के मंत्री हैं, इसलिए उन्हें इस समिति का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए। दमानिया ने कहा कि शराब की एक कंपनी में अजित पवार के पुत्र जय पवार डायरेक्टर हैं, इसलिए उस कंपनी को फायदा पहुंचाया जा सकता है। यही कारण है कि उन्हें इस समिति का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए।

Created On :   13 July 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story