- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लाडली बहन योजना के चलते विकास...
Mumbai News: लाडली बहन योजना के चलते विकास कार्यों के लिए फंड मिलने में हो रही है देरी- दत्तात्रय भरणे

- अजित के मंत्री ने योजना पर उठाए सवाल
- पहले भी मंत्री उठा चुके हैं सवाल
Mumbai News. राज्य सरकार की लोकप्रिय योजना "मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना" को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। राज्य के कैबिनेट मंत्री और राकांपा (अजित) के नेता दत्तात्रय भरणे ने इस योजना की वजह से विकास कार्यों को फंड मिलने में देरी की बात स्वीकार की है। भरणे के बयान से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। भरणे से पहले भी सरकार के कई मंत्री लाड़ली बहन योजना जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।
क्या कहा भरणे ने?
दत्तात्रय भरणे ने कहा कि मैं चाहे मुंबई में रहूं या पुणे में रहूं या राज्य में कहीं भी रहूं। मैं हमेशा यह जानने की कोशिश करता रहता हूं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र इंदापुर के लिए ज्यादा से ज्यादा धनराशि कैसे जुटाऊं? भरणे ने कहा कि आजकल लाडली बहन योजना के कारण फंड मिलने में देरी हो रही है, जिसकी वजह से दूसरी योजनाओं को फंड नहीं मिल पा रहा है। हालांकि भरणे ने यह भी कहा कि धीरे-धीरे अब सब कुछ पटरी पर आ रहा है।
पहले भी मंत्री उठा चुके हैं सवाल
ऐसा नहीं है कि विभागों को फंड नहीं मिलने या फिर फंड में कटौती करने को लेकर दत्तात्रय भरणे ने पहली बार यह मुद्दा उठाया है। इससे पहले मंत्री संजय शिरसाट और दूसरे भी लाडली बहन योजना के लिए विभागों में फंड कटौती को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। भरणे के इस बयान ने अब एक बार फिर विपक्ष को राज्य सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है।
Created On :   13 July 2025 9:54 PM IST