Mumbai News: सैफ हमला मामला : आरोपी शहजाद और सीसीटीवी में दिखे शख्स के चेहरे का हुआ मिलान

सैफ हमला मामला : आरोपी शहजाद और सीसीटीवी में दिखे शख्स के चेहरे का हुआ मिलान
  • फेस रेकग्निशन टेस्ट की रिपोर्ट आई सामने
  • आरोपी की मदद करने वालों को तलाश रही पुलिस

Mumbai News अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी के बाद सवालों के बीच घिरी मुंबई पुलिस को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में फोरेंसिक विभाग द्वारा किये गए चेहरा पहचान परीक्षण में आरोपी शहजाद का चेहरा सैफ की इमारत की सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल गया है। इस मामले में फोरेंसिक विभाग ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, वह पॉजिटिव है, यानी सैफ के ऊपर शहजाद ने हमला किया था, यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है।

जांच में आरोपी शहजाद का चेहरा, आंख, बाल, होठ और माथा सहित कई शारीरिक समानताएं सीसीटीवी में कैद शख्स से मिल गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद वरिष्ठ अफसरों ने राहत की सांस ली है।सैफ हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी शहजाद और सीसीटीवी में कैद शख्स के चेहरे में अंतर होने की बात कहकर अब तक मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे थे। आरोपी के वकील और परिवार ने दावा किया था कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए शख्स की तस्वीर उनके मुवक्किल से मेल नहीं खाती है।

तमाम सवालों के बीच पुलिस ने बांद्रा कोर्ट को चेहरा पहचान परीक्षण कराने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी और सीसीटीवी में दिखे शख्स के सभी सैंपल जांच के लिए कलीना फोरेंसिक लैब में भेजा गया था। इस मामले में शुक्रवार को फोरेंसिक प्रयोगशाला ने पॉजिटिव रिपोर्ट दी।उससे सभी सवालों का उत्तर मिल गया और हमलावर का मामला साफ हो गया। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस अब उन लोगों की तलाश में तेजी से लगी है, जिन्होंने शहजाद को भारत में घुसपैठ करवाने और मुंबई में रहने के दौरान मदद की थी।


Live Updates

  • 31 Jan 2025 7:49 PM IST

    मुंबई पुलिस को बड़ी राहत

    अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी के बाद सवालों के बीच घिरी मुंबई पुलिस को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में फोरेंसिक विभाग द्वारा किये गए चेहरा पहचान परीक्षण में आरोपी शहजाद का चेहरा सैफ की इमारत की सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल गया है। इस मामले में फोरेंसिक विभाग ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, वह पॉजिटिव है, यानी सैफ के ऊपर शहजाद ने हमला किया था, यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है।

Created On :   31 Jan 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story