- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार के बयान पर पार्टी...
Mumbai News: शरद पवार के बयान पर पार्टी पदाधिकारियों ने अपने भविष्य को लेकर जताई चिंता

- पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जयंत पाटील से पूछे सवाल
- पार्टी पदाधिकारियों ने अपने भविष्य को लेकर जताई चिंता
Mumbai News. राकांपा के दोनों गुटों के एकजुट होने के शरद पवार के बयान के बाद अब खुद शरद गुट में ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि राकांपा (शरद) की बुधवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई पदाधिकारियों ने राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील से सवाल पूछते हुए कहा कि जब शरद पवार ने अजित गुट के एक साथ आने का बयान दिया है तो इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से कब स्पष्ट होगी। नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए पाटील ने कहा कि अजित गुट के साथ जाने पर अंतिम फैसला शरद पवार ही करेंगे।
शरद गुट की बैठक में क्या हुआ?
शरद पवार के बयान के बाद शरद गुट की राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक में जयंत पाटील और विधायक दल के नेता जितेंद्र आव्हाड समेत सभी जिलों के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सूत्रों का कहना है कि राज्य के कई जिलों के पदाधिकारियों ने बैठक में सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ संभावित विलय की बात कही है, इसको लेकर फिलहाल क्या स्थिति है। इन पदाधिकारियों ने बैठक में अपने भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि दोनों गुटों के विलय की स्थिति में जिस जिले में अजित गुट के पहले से ही पदाधिकारी मौजूद हैं तो वहां पर किस तरह से समन्वय बनाया जा सकेगा। इस पर जयंत ने जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि इस मामले पर शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, लिहाजा पवार ही अंतिम फैसला लेंगे। पाटील ने कहा कि इस विषय पर बोलने का अधिकार सिर्फ शरद पवार के पास है। इसलिए इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं को बोलने से बचने की जरूरत है।
भले ही शरद पवार ने अजित के साथ जाने का बयान दिया हो लेकिन बुधवार को हुई शरद गुट की बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन को लेकर पार्टी ने स्थानीय नेताओं को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है। पार्टी के स्थानीय नेता क्षेत्रीय हालातों के अनुसार ही गठबंधन पर फैसला ले सकेंगे। पाटील ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर लिए गए फैसलों में केंद्रीय नेतृत्व की कोई दखलंदाजी नहीं होगी। हालांकि शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सकपाल कह चुके हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय चुनाव भी महाविकास गाड़ी के तीनों दल गठबंधन में लड़ेंगे।
Created On :   15 May 2025 8:54 PM IST