- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भ्रूण लिंग जांच के बढ़ते मामलों पर...
Mumbai News: भ्रूण लिंग जांच के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए कड़े नियम बनाएगी राज्य सरकार

- विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने की घोषणा
- राज्य में भ्रूण लिंग जांच के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने की कवायद
- नकेल कसने के लिए कड़े नियम बनाएगी राज्य सरकार
Mumbai News. महाराष्ट्र में भ्रूण लिंग की जांच के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार कड़े नियम बनाएगी। स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य श्वेता महाले द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अवैध गर्भपात के मामले सामने आए हैं। सरकार संबंधित लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। आबिटकर ने कहा कि राज्य में पहले ही अवैध गर्भपात और भ्रूण लिंग की जांच के लिए कड़ा कानून है लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर इस मामले में कड़े नियम बनाए जाएंगे ताकि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो सके।
श्वेता महाले ने सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रूण में लिंग की जांच और अवैध गर्भपात का बड़ा रैकेट चल रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में बड़ी आसानी से छोटे-मोटे अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों में यह गोरखधंधा चल रहा है। जिस पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून और नियम की जरूरत है। इस पर जवाब देते हुए आबिटकर ने कहा कि लड़कियों की जन्म दर बढ़ाने को लेकर सरकार उचित कदम उठा रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले में कमेटी बनाई गई हैं ताकि गर्भ में लिंग की जांच के मामलों पर रोक लगा सके। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस वक्त सदन में मौजूद हैं, इसलिए मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बहुत जल्द इस मामले में गर्भ में लिंग की जांच के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल आरोपियों को जमानत न मिल सके। राकांपा (अजित) सदस्य रोहित पवार ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस जानकारी मिलने के बाद इस तरह के सेंटरों पर छापेमारी के लिए जाती है लेकिन आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती। इसलिए इस तरह के मामलों की जांच क्राइम ब्रांच के जरिए होनी चाहिए।
Created On :   12 March 2025 8:10 PM IST