- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस के पुराने पत्र दिखाकर उद्धव...
Mumbai News: फडणवीस के पुराने पत्र दिखाकर उद्धव ठाकरे ने की किसानों की कर्ज माफी की मांग

- 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की मदद करे सरकार
- हमेशा बिल्डर और ठेकेदारों के साथ खड़े रहते हैं उद्धव ठाकरे- शेलार
Mumbai News. राज्य में हुई भारी बारिश और बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। लाखों किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। विपक्ष राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार को लेकर किसानों को मुआवजे और कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर घेरे हुए है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके एक पुराने पत्र को लेकर निशाना साधा है। ठाकरे ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में फडणवीस को उनके विपक्षी कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि साल 2020 को उन्होंने मुझे एक पत्र लिखा था। जिसमें फडणवीस ने विपक्ष का नेता रहते हुए मुझसे राज्य में अतिवृष्टि घोषित करने की मांग की थी। ठाकरे ने कहा कि आज जब वे सत्ता में हैं, तो क्या उनकी संवेदनशीलता खत्म हो गई है?
उद्धव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे शासनकाल में किसान दरवाजे तक नहीं आए थे, फिर भी हमने कर्जमाफी की थी। आज जब हालात बेहद खराब हैं, तब सरकार शब्दों का खेल खेल रही है। कहा जा रहा है कि ' गीला अकाल जैसी कोई कानूनी परिभाषा नहीं है। उन्होंने कहा कि तो क्या अब इस बहाने किसानों को मदद नहीं दी जाएगी? फडणवीस के पुराने पत्र का संदर्भ देते हुए ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके विपक्षी कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 16 अक्टूबर 2020 को उन्होंने विपक्ष का नेता रहते हुए मुझे उस समय एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अतिवृष्टि घोषित करने की मांग की थी। ठाकरे ने कहा कि जब आज राज्य का किसान आंसू बहा रहा है तो वे सत्ता में रहकर नियम बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या फडणवीस में अब संवेदनशीलता खत्म हो गई है? क्या दर्द केवल विपक्ष में रहते हुए होता है? उन्होंने कहा कि मुझे तब भी दर्द हुआ था, इसलिए हमने कर्जमाफी की थी। अब कहा जा रहा है कि प्रस्ताव का अध्ययन चल रहा है, केंद्र की टीम आने वाली है, फिर सर्वे होंगे। लेकिन किसान तब तक कैसे जिएंगे? हमने जब कर्जमाफी की थी, तब किसी की प्रतीक्षा नहीं की थी। ठाकरे ने सरकार से 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की मदद की मांग की। ठाकरे ने गन्ना किसानों से वसूले जाने वाले 15 रुपए पर भी सवाल उठाए।
हमेशा बिल्डर और ठेकेदारों के साथ खड़े रहते हैं उद्धव ठाकरे- शेलार
उद्धव ठाकरे द्वारा फडणवीस पर निशाना साधने पर राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने पलटवार किया है। शेलार ने कहा कि हमेशा बिल्डर और ठेकेदारों के साथ खड़े होने वाले उद्धव आज किसानों की बात कर रहे हैं। शेलार ने कहा कि कोरोना काल में जमा किए गए 800 करोड़ रुपयों का आज तक कोई उपयोग नहीं हुआ। वह पैसा अब भी खातों में पड़ा है और उसे उपयोग में लाया भी नहीं जा सकता। क्या इस ‘पाप’ का हिसाब उद्धव ठाकरे देंगे? जब कोरोना के समय किसान, मजदूर, श्रमिक संकट में थे, तब ठाकरे सरकार ने बिल्डरों को 12 हजार करोड़ की खैरात बांटी थीं। आज जब बाढ़ से किसान तबाह हो चुके हैं, तब उद्धव ठाकरे को कारखानेदारों की चिंता हो रही है? उन्होंने कहा कि चीनी मिलों से लिया जाने वाला प्रति टन 10 रुपया किसानों के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा
Created On :   1 Oct 2025 9:22 PM IST